Friday, Jun 09, 2023
-->
gyanvapi controversy: decision on carbon dating of shivling postponed, hearing on 11

ज्ञानवापी विवादः शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर फैसला टला, सुनवाई 11 को

  • Updated on 10/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले तथाकथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच मामले में वाराणसी जिला कोर्ट आज अपना फैसला टाल दिया है। अगली सुनवाई 11 अक्सुटूबर को होगी। ज्ञानवापी मस्जिद मामले में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान वजूखाने में मिले शिवलिंग को लेकर हिंदू पक्ष पूजन अर्चन की मांग करता रहा है।

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर अदालत में पूर्व में ही सुनवाई चल रही थी। जिसपर दोनों पक्षों की ओर से जिरह पूरी हो चुकी थी। अब इस मामले में अदालत फैसला सुना सकती है। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत इस मामले में आज अपना फैसला सुना सकती है।

वाराणसी जिला कोर्ट में यह याचिका उन्हीं महिलाओं की ओर से दाखिल की, जिन्होंने कोर्ट से श्रृंगार गौरी की पूजा की इजाजत मांगने संबंधी याचिका दाखिल की थी। महिलाओं की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने जिला जज की कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.