Saturday, Jun 10, 2023
-->
gyanvapi masjid shahi mehboob babri masjid shahi idgah kmbsnt

ज्ञानवापी पर बोले बाबरी मस्जिद के पक्षकार 'मुसलमान आंदोलित हुआ तो देश बर्बादी की ओर जाएगा'

  • Updated on 5/20/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस में  बाबरी के पक्षकार रहे हाजी महबूब ने ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह के मामले पर बड़ा  बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर इस मामले में अब मुसलमान आंदोलन करते हैं तो देश बर्बादी की ओर जाएगा।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर आरएसएस साजिश कर रहा है। हाजी महबूब का कहना है कि अगर वो ये दोनो मस्जिद भी लेने की सोच रहे हैं तो ऐसा नहीं होगा।

हाजी महबूब ने कहा है कि इनको बचाने के लिए एक बड़ा आंदोनल किया जाएगा। इस बार मुसलमान पीछे नहीं हटेंगे। हाजी महबूब का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद जहां है वहीं रहेगी।

उनका कहना है कि झूठा प्रचार हो रहा है कि वहां पर शिवलिंग मिला है। ये शिवलिंग नहीं वजूखाने का एक फव्वारा है। हाजी महबूब ने कहा कि बाबरी को लेकर भी सभी कुछ हमारे पक्ष में ही था इस बात को सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया था। इसके  बाद भी राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया गया। हम चुप रहे और समस्या को हल होने दिया। इस बार हम चुप नहीं बैठेंगे। 

comments

.
.
.
.
.