Sunday, Jun 04, 2023
-->
hackathon is a wonderful platform to find solutions to every problem

हैकथॉन हर समस्या का समाधान खोजने वाला अद्भुत मंच-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

  • Updated on 11/25/2022

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में 22 से 25 नवम्बर तक चल रहे यूनेस्को-इंडिया-अफ्रीका हैकथॉन 2022 का शुक्रवार को समापन हो गया। यूनेस्को-इंडिया-अफ्रीका हैकथॉन 2022 के समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपस्थित रही। समापन पर 20 विजेता टीमों को उपराष्ट्रपति के द्वारा पुरस्कार के रूप में 3-3 लाख रुपए के चेक वितरित किए गए।

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि यूनेस्को इंडिया अफ्रीका हैकथॉन के समापन सत्र में शामिल होना वास्तव में प्रसन्नता की बात है, उन्होंने हैकथॉन के विजेताओं को बधाई दी और इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 600 प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा हैकथॉन एक ऐसा आयोजन है जहां लोग 24-48 घंटों के कम समय में तीव्र और सहयोगी इंजीनियरिंग में संलग्न रहते हैं। हैकथॉन का लक्ष्य घटना के अंत तक कार्यशील सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर बनाना है, यह युवाओं को एक साथ आने, सामाजिक, पर्यावरणीय और तकनीकी समस्याओं के समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने का एक अद्भुत मंच प्रदान करता है, जिसमें भारत और अफ्रीका के हमारे मित्र देशों के युवा उद्यमियों के प्रतिभाशाली समूह शामिल है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत नवाचार और उद्यमशीलता का घर है, जोकि अवसरों और निवेशों के लिए एक पसंदीदा वैश्विक गंतव्य है। इसका उभरता हुआ पारिस्थितिकी तंत्र क्षमता के दोहन और प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए अनुकूल है।

यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन सकारात्मक प्रयासों का परिणाम
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत ने हमेशा पूरी दुनिया एक परिवार (वसुधैव कुटुम्बकम) के विचार को सुदृढ़ किया है और यह दुनिया को एक साथ और करीब लाने के लिए वैश्विक स्तर पर हमारे प्रयासों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यूनेस्को-भारत-अफ्रीका हैकथॉन भारत के ऐसे ही सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है। भारत दुनिया को जोडऩे तथा सांस्कृतिक रूप से एक-दूसरे को करीब लाने वाला, जातीयताओं और विभिन्न मान्यताओं के बीच बेहतर तालमेल बनाने की दृढ़ इच्छा रखता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व शांति और सह-अस्तित्व की सदैव की वकालत 

राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा विश्व शांति और सह-अस्तित्व के लिए भारत के दृष्टिकोण एवं इस दिशा में उठाए जा रहे प्रभावी कदम की सदैव वकालत की है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत और अफ्रीका के व्यापार संबंध, सांस्कृतिक संबंधों, व्यक्ति से व्यक्ति के संपर्क में लगातार बढ़ते सहयोग और नवाचार और उद्यमिता को परस्पर साझा करने के लिए एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री भारत सरकार धर्मेन्द्र प्रधान, कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सूर्यप्रताप शाही, सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, मुख्य नवाचार अधिकारी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् भारत सरकार डॉ. अभय जेरे, गौतमबुद्घनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मण्डलायुक्त मेरठ मण्डल मेरठ सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी सुहास एल.वाई., कार्यक्रम से जुड़े हुए भारत सरकार व अन्य देशों के वरिष्ठत अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.