नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Bill) के विरोध में किसानों का आदोंलन आज 10वें दिन भी जारी है। ऐसे में सरकार और किसानों के बीच बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। अब तक हुई चार बैठकों के बाद भी समस्या जस-की-तस बनी हुई है। किसानों की शनिवार यानी आज मोदी सरकार के साथ पांचवें दौर होनी बैठक है। इस आदोंलन के समर्थन में कई दिग्गज नेताओं के अलावा अब फिल्मी हस्तियां भी सामने आने लगी हैं। इसी क्रम में पंजाब के मशहूर गायक हरभजन मान (Harbhajan Mann) ने किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
किसान आंदोलन: आज पांचवे दौर की बैठक, नहीं बनी बात तो 8 को भारत बंद का ऐलान
Though I’m grateful to be selected, I humbly cannot accept the Shiromni Gayak award from the Department of Language. People’s love is the biggest award of my career, & all attention & efforts right now from us all must be dedicated to the peaceful farmers’ protest #farmerprotest — Harbhajan Mann (@harbhajanmann) December 4, 2020
Though I’m grateful to be selected, I humbly cannot accept the Shiromni Gayak award from the Department of Language. People’s love is the biggest award of my career, & all attention & efforts right now from us all must be dedicated to the peaceful farmers’ protest #farmerprotest
लोगों का प्यार मेरे करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार- मान मान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हालांकि मैं चुने जाने के लिए आभारी हूं। मैं विनम्रतापूर्वक भाषा विभाग का शिरोमणि गायक पुरस्कार स्वीकार नहीं कर सकता। लोगों का प्यार मेरे करियर का सबसे बड़ा पुरस्कार है, और अभी से हम सभी का ध्यान तथा प्रयास किसानों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के लिए समर्पित होना चाहिए।'
टिकरी बॉर्डर: आंदोलन में मरे किसानों को शहीद का दर्जा देने की उठी मांग
18 विभिन्न श्रेणियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा पंजाबी गायक एवं अभिनेता हरभजन मान ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का साथ दिखाते हुए शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार के 'शिरोमणि पंजाबी' पुरस्कार को स्वीकार नहीं करेंगे। पंजाब भाषा विभाग ने बृहस्पतिवार को मान को इस पुरस्कार के लिए चुना था। विभाग ने साहित्य और कला की 18 विभिन्न श्रेणियों के लिए साहित्य रत्न और शिरोमणि पुरस्कारों की घोषणा की थी।
आंदोलन : किसानों का फरमान, 8 दिसंबर को भारत बंद तो 5 को पीएम का पुतला दहन
कई दिगग्ज कर रहे हैं आंदोलन का समर्थन किसान आंदोलन में न सिर्फ मान बल्कि कई पंजाबी गायक और कलाकार किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। गायक मान दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे। मान ने एक अन्य ट्वीट लिखते हुए कहा, 'आपको उनकी ऊर्जा, उत्साह और आशावाद का अनुभव करने के लिए वहां रहना होगा। प्रतिकूल परिस्थितियों में वे मुस्कुराते हैं और खुशी के क्षण साझा करते हैं।'
किसानों ने अगर इन 5 नेशनल हाईवे रोके तो राज्यों में जरूरी सामान की हो जाएगी भारी किल्लत….
आज कोई बड़ी घोषणा कर सकती है केंद्र सरकार वहीं दूसरी ओर नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए केंद्र सरकार आज कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। यह घोषणा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर हो सकता है, जिसका इशारा केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बातचीत सार्थक नतीजे की ओर बढ़ रही है। बैठक शनिवार को दोपहर 2 बजे से विज्ञान भवन में है। दूसरी ओर, किसानों का कहना है कि संशोधन नहीं, तीनों कानून वापस होने चाहिए। सरकार पर दबाव बनाने को किसानों ने 8 दिसम्बर को भारत बंद का भी ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध