Saturday, Sep 30, 2023
-->
harbhajan-singh-will-spend-rajya-sabha-salary-on-education-of-farmers-daughters-rkdsnt

हरभजन सिंह राज्यसभा का अपना वेतन किसानों की बेटियों की शिक्षा पर खर्च करेंगे

  • Updated on 4/17/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राज्यसभा सदस्य और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शनिवार को कहा कि उच्च सदन के सदस्य के रूप में उन्हें जो वेतन मिलेगा, वह किसानों की बेटियों की शिक्षा के लिए देंगे। पिछले महीने राज्यसभा के लिए चुने गए सिंह ने कहा कि वह देश की बेहतरी के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वह कर सकते हैं। 

गुजरात, मध्य प्रदेश हिंसक घटनाओं पर राउत बोले- भगवान राम भी बेचैन होंगे

 

हिंदुत्व की अब व्यापक रुप से चर्चा हो रही है : आरएसएस महासचिव होसबाले 

सिंह ने ट्वीट में कहा, ‘‘राज्यसभा सदस्य के रूप में मैं किसानों की बेटियों की शिक्षा और कल्याण के लिए उच्च सदन के वेतन का योगदान देना चाहता हूं। मैं अपने राष्ट्र की बेहतरी में योगदान करने के लिए आया हूं और मैं वह सब कुछ करूंगा जो मैं कर सकता हूं। जय हिन्द।’’ 

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा : पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार

सिंह आम आदमी पार्टी (आप) के उन पांच उम्मीदवारों में शामिल थे, जो पंजाब से राज्यसभा के लिए निॢवरोध चुने गए थे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय सिंह ने कहा था कि उनका ध्यान खेलों को बढ़ावा देने और खेल संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार पर होगा। सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हैं। जालंधर के रहने वाले सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल चुके हैं। 

जहांगीरपुरी हिंसा : केजरीवाल की शांति की अपील पर गुस्साए BJP नेता कपिल मिश्रा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.