Sunday, Jun 04, 2023
-->
hardeep singh puri informed damage caused to central vista project record rains rkdsnt

हरदीप सिंह पुरी ने रिकॉर्ड बारिश से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को हुए नुकसान की दी जानकारी

  • Updated on 1/11/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह दिल्ली में हुई रिकॉर्ड बारिश से सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना में ‘एक या दो दिन का नुकसान हुआ, लेकिन इससे अधिक का नहीं।’’

CM के पिता ने EVM के बदले मतपत्र से चुनाव नहीं होने पर मांगी ‘इच्छामृत्यु’ की इजाजत

इस महीने, परियोजना के वास्तु सलाहकार ने कहा था कि सेंट्रल विस्टा के तहत राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक आ रहे हिस्से को समय पर तैयार कर लिया जाएगा जिसकी जरूरत इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड़ की मेजबानी करने के लिए है, लेकिन कुछ सुविधाओं का निर्माण कार्य बाद में पूरा किया जाएगा। 

स्वामी प्रसाद मौर्य प्रकरण के बाद सपा प्रवक्ता ने यूपी BJP अध्यक्ष को भेजा ताला

 

मंत्रालय द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के तहत आयोजित किए जा रहे करीब एक महीने के कार्यक्रम की कड़ी में मंगलवार को आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में पुरी ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम चार और पांच फरवरी को ‘‘संभवत:’’सूरत में संपन्न होगा। मंत्रालय के मुताबिक मुख्य कार्यक्रम -स्मार्ट शहर, स्मार्ट शहरीकरण’ के लिए वैकल्पिक तारीख तय की गई है और यह देश में कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करेगा। 

शरद पवार ने गोवा और यूपी विधानसभा चुनाव में BJP को घेरने की बनाई रणनीतियां

पुरी ने कहा, ‘मैंने उम्मीद है शब्द का इस्तेमाल किया क्योंकि हमने योजना बनाई है लेकिन यहां गत कुछ सालों में जनवरी में किसी दिन सबसे अधिक बारिश देखी गई है और मेरा मानना है कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू विस्तार कार्यक्रम को संभवत: एक या दो दिन का नुकसान हुआ लेकिन उससे अधिक नहीं।’’ गौरतलब है कि आठ जनवरी को दिल्ली में गत 20 साल में इस तरीख की सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।  

मौर्य का इस्तीफा : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शाह का योगी के साथ BJP में मंथन


 

comments

.
.
.
.
.