Friday, Sep 29, 2023
-->
harish rawat said rahul gandhi should take charge of congress rkdsnt

हरीश रावत बोले- राहुल गांधी को संभालनी चाहिए कांग्रेस की कमान

  • Updated on 7/28/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी से देश के उबरने के बाद कांग्रेस को जमीन पर उतरकर लड़ाई लडऩी है और राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान संभाल लेनी चाहिए क्योंकि इस लड़ाई में ‘सेनानायक’ की जरूरत पड़ेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोडऩे और सचिन पायलट की बगावत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अगर ये युवा नेता कुछ वर्षों तक संयम का परिचय देते तो मुख्यमंत्री पद इनसे दूर नहीं था। 

कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने राम मंदिर की मूर्तियों को लेकर दिए खास सुझाव

रावत ने कहा, ‘‘भाजपा में जाने वाले किसी व्यक्ति की मुख्यमंत्री बनने की अकांक्षा पूरी नहीं होने जा रही है। इन्हें वो स्थान, महत्व और अवसर नहीं मिलने जा रहा है जो कांग्रेस में मिल रहा था।’’ उनके मुताबिक, मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को अगले दो-तीन साल में मुख्यमंत्री बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती थी, क्योंकि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह उम्र के जिस पड़ाव में थे, उसमें सिंधिया के लिए संयम ही उनके लिए मुख्यमंत्री पद लेकर आता। 

भाकपा सांसद बोले- अयोध्या में धार्मिक समारोह का दूरदर्शन पर नहीं हो प्रसारण

उन्होंने कहा, ‘‘यही चीज सचिन पायलट पर लागू होती है। यदि सचिन आज संयम रख जाते हैं तो उनके उज्ज्वल भविष्य को भी कोई नहीं रोक सकता था।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस समय राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनना चाहिए तो 72 वर्षीय रावत ने कहा, ‘‘ बिल्कुल बन जाना चाहिए। इस समय हमको वाररूम शैली की लड़ाई नहीं लडऩी है। कोरोना के बाद हमें मैदान में उतरकर लड़ाई लडऩी है। इस लड़ाई में सबको उतरना पड़ेगा, लेकिन सेनानायक तो होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसा नहीं है कि सोनिया जी कमजोर लड़ाई लड़ रही हैं। लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है।’’ 

भाजपा नेता ने अच्छी बारिश के लिए की गधे की सवारी, कांग्रेस ने उठाए सवाल

गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद से कांग्रेस के कई नेता राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने की मांग करते रहे हैं। हाल में कई युवा नेताओं की नाराजगी और बगावत के संदर्भ में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम लोग युवा नेता के तौर पर पार्टी में आए थे तो उस वक्त राजीव गांधी जी ने हमारे और वरिष्ठ नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने की कोशिश की थी। उस वक्त हम सत्ता में थे और परिस्थितियां भिन्न थीं।’’ 

मशहूर हस्तियों ने की प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर पुनर्विचार की गुजारिश

रावत ने कहा, ‘‘परिस्थितियों की इन्हीं भिन्नताओं के कारण ही आज राहुल गांधी जी जो कर रहे हैं वो उतना सटीक नहीं दिखाई दे रहा है जितना सटीक राजीव गांधी के समय था। आज हमें कामयाबी नहीं मिल पा रही क्योंकि दूसरे पक्ष ने लक्ष्य बनाकर हमें तोडऩे का निश्चय कर रखा है। इसी में कुछ लोग महत्वाकांक्षा के चक्कर में फंस जाते हैं।’’ 

कोरोना से निपटने के लिए बंगाल की पूरी बकाया राशि दे मोदी सरकार : ममता

उल्लेखनीय है कि इस साल कुछ महीनों के भीतर कांग्रेस को दो बड़े युवा नेताओं ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट से बड़ा झटका लगा। सिंधिया मार्च महीने में पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए तो पायलट ने हाल ही में राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बगावत कर दी।

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.