Wednesday, Mar 29, 2023
-->
harish-rawat-said-victims-of-political-instability-are-vijay-bahuguna

हरीश रावत बोले, राजनीतिक अस्थिरता के अपराधी हैं विजय बहुगुणा

  • Updated on 1/20/2019

देहरादून/ब्यूरो। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सीडब्लूसी के सदस्य हरीश रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय बहुगुणा उत्तराखण्ड में राजनीतिक अस्थिरता के अपराधी हैं। जिसके लिए उन्हें कभी माफ नहीं किया जा सकता।

देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तराखण्ड जैसे विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले राज्य को राजनीतिक स्थिरता की जरूरत है। स्थिर सरकार रहेगी, तो राज्य का विकास तेजी से होगा। लेकिन विजय बहुगुणा और उनके साथ अस्थिरता फैलाने में माहिर हैं।

रोडवेज बस चालक को पुलिस कर्मी ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा 

बीते शनिवार को बहुगुणा की ओर से भाजपा नेताओं को दिए गए डिनर पर पूछे गए सवाल पर हरीश ने कहा कि मैं भी दावत देता हूं, लेकिन मेरी दावत जैविक होती है और उनकी अजैविक। हरीश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि बहुगुणा और जिस पार्टी से वह अब जुड़े हैं, उनके डीएनए में ही अजैविकता है। जैविक और अजैविक के इसी अंतर की वजह से हमारी और बहुगुणा जैसे नेताओं की सोच में फर्क आ जाता है। उन्होंने कहा कि हम राज्य व राष्ट्रहित की सोचते हैं और वह सिर्फ अपना स्वार्थ देखते हैं।

मोदी ने गंगा भक्तों को मरने के लिए छोड़ा
हरीश रावत ने कहा कि मोदी सरकार को गंगा की फिक्र है, न गंगा के भक्तों की। गंगा के नाम प सियासी प्रपंच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगमानन्द और सानन्द जैसे कुछ गंगा भक्तों की मौत और स्वामी गोपालदास आदि के रहस्यमय तरीके से लापता होने की जिम्मेदार भी मोदी सरकार है। उन्होंने कहा कि मेधा पाटकर समेत कुछ हस्तियां गंगा के मुद्दों पर हरिद्वार से दिल्ली तक मार्च निकालेंगी जिसमें कांग्रेस भी शामिल रहेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.