Thursday, Sep 28, 2023
-->
harsh-vardhan-wrote-letter-to-lg-for-reconstruction-hanuman-temple-chandni-chowk-rkdsnt

डॉ. हर्षवर्धन ने चांदनी चौक में हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए उप राज्यपाल को लिखा पत्र 

  • Updated on 2/24/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल से जनवरी में चांदनी चौक में निगम प्राधिकारों द्वारा ढहाए गए हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण कराने का अनुरोध करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। हर्षवर्धन चांदनी चौक से लोकसभा सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि कारोबारियों समेत कई लोगों ने मुख्य चांदनी चौक के किनारे मंदिर का पुर्निनर्माण कराने के लिए उनसे संपर्क किया है। 

गुजरात के सीएम रूपाणी ने AAP को भाजपा की बजाय कांग्रेस के लिए चुनौती माना

दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा चलायी जा रही चांदनी चौक की सौंदर्यीकरण परियोजना के लिए अदालत के आदेश के बाद चांदनी चौक में कूचा महाजनी में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को ढहा दिया गया था। मुख्य चांदनी चौक में एक स्थान पर 18 फरवरी को कुछ अज्ञात लोगों ने हनुमान का स्टील का एक मंदिर रख दिया। 

किसान आंदोलन : टिकैत ने तोमर की बजाय राजनाथ सिंह पर जताया भरोसा

चुनाव से पहले लोगों को लगें कोरोना टीके, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

 

 

केंद्रीय मंत्री ने 21 जनवरी को भेजे अपने पत्र में कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि लोगों की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुराने मंदिर के पास मंदिर का पुर्निनर्माण कराना चाहिए। वहां पर एक ट्रांसफॉर्मर है और वहां पर जगह है जहां इसका पुर्निनर्माण कराया जा सकता है।’’ बहरहाल, पीडब्ल्यूडी ने स्टील का ढांचा रखने के संबंध में पुलिस में एक शिकायत देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यह सौंदर्यीकरण कार्य में बड़ा अवरोधक है।

मोदी के नाम स्टेडियम : राहुल गांधी के निशाने पर मोदी-शाह, बोले- सच खुद ही बोलता है

 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

 

  •  
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.