Friday, Mar 31, 2023
-->
haryana-board-class-10th-results-released-girls-outshine-boys-bseh

हरियाणा बोर्ड: 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, देखें #Results

  • Updated on 5/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मारी है। रिजल्ट में कुल 51.15 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 

सोनिया-राहुल गांधी से दिल्ली में मिले कुमारस्वामी, कर्नाटक मंत्रिमंडल पर चर्चा

घोषित रिजल्ट में जींद के कार्तिक ने कुल 500 अंकों में से 498 अंक हासिल कर हरियाणा में टॉप किया है। वहीं, कोरसपोंडेंट विद्यार्थियों का रिजल्ट 66.2 फीसदी रहा।      

मुरली मनोहर बोले- मोदी ने कॉपी में जब कुछ लिखा नहीं तो नंबर कैसे?

12वीं की तरह इस परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों के सफल होने का प्रतिशत 55.34 है, जबकि लड़कों का पास होने का प्रतिशत 47.61 रहा।  

अमित शाह ने पूछा- राहुल गांधी बताएं अब तक होटलों में क्यों कैद हैं कांग्रेसी विधायक?

हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने बोर्ड मुख्यालय में आज परीक्षा रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बेटियों ने हरियाणा को फिर गौरवान्वित किया है। इसकी वजह है कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का संदेश जन-आंदोलन बन गया है। 

गंभीर बोले- नहीं लूंगा अभी संन्यास, कपिल देव का मिला साथ

परीक्षा में प्रदेश में अव्वल रहने वाले कार्तिक के पिता शुगर मिल में कार्यरत हैं। दूसरे स्थान पर सेलीना यादव (जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय), सोनाली (सरस्वती उच्च विद्यालय सिरसा), हरिओम (बाल विद्या निकेतन, पलवल) रहे। 

पीएम मोदी सोचि में मिले रूसी राष्ट्रपति पुतिन से, वाजपेयी को किया याद

तीसरे पायदान पर रिया (एसएमबी गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबाला), प्रीती (पारस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़) और जिज्ञासा (टैगोर स्कूल देवी मूर्ति कालोनी) ने हासिल किया।  

कांग्रेस का शाह पर पलटवार, बोली- हमारे विधायक क्या भाजपा के पास रहेंगे?

यहां देखें रिजल्ट: -

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in ‘बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन’ पर लॉग इन कर रिजल्ट देखा जा सकता है। बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 18 मई को घोषित ​किया था।यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकता है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.