Friday, Jun 09, 2023
-->
haryana government employees took to the streets regarding the old pension scheme

पुरानी पेंशन योजना को लेकर सड़कों पर उतरे हरियाणा के कर्मचारी, पुलिस ने दिखाई सख्ती

  • Updated on 2/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हरियाणा पुलिस ने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाल करने की मांग करते हुए पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिए उन पर पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े।

बैंक प्रमुखों के साथ बैठक में ECLGS की समीक्षा करेगा वित्त मंत्रालय

पंचकूला-चंडीगढ़ सीमा पर एकत्र कर्मचारियों ने केंद्र शासित प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री के आवास का ‘घेराव' करने के लिए मार्च करने की कोशिश की, तभी पुलिस ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

अडाणी मामले में मोदी सरकार को झटका, सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में सुझाव नामंजूर

प्रदर्शनकारी ‘ओल्ड पेंशन स्कीम रेस्टोरेशन स्ट्रगल कमेटी' के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे थे और समिति के प्रतिनिधि ने पंचकूला में संवाददाताओं के समक्ष दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कुछ कर्मचारी घायल हुए हैं।

शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने माना असली शिवसेना, मिला 'तीर और कमान' चिह्न

समिति के प्रतिनिधि ने कहा, ‘‘पुरानी पेंशन योजना बहाल करना एक वैध मांग है। राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसे बहाल कर दिया है। हरियाणा सरकार यह बहाना बना रही है कि अगर वह पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी तो दिवालिया हो जाएगी, जो सही नहीं है।'' 

 

comments

.
.
.
.
.