नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसाने पहुंचाने वालों से ही उसकी भरपाई की जाएगी, और इसके लिए जल्द ही एक कानून लाया जाएगा। ये बात सीएम खट्टर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात के बाद कही।
राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, कहा- अपने दो मित्रों के हवाले करना चाहते हैं कृषि व्यापार बता दें कि बीते शनिवार को सीएम खट्टर ने गृह मंत्री अमित शाह से तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन व अन्य मुद्दे पर बातचीत की। मुलाकात के बाद सीएम खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम जल्द ऐसा कानून लेकर आ रहे, जिसके जरिए किसी भी आंदोलन के दौरान सावर्जनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से ही उसकी भरपाई की जाएगी।
तीन नए कानून किसानों के हित में- खट्टर संवाददाताओं से बात करते हुए इससे पहले सीएम खट्टर ने कहा था कि कुछ लोग केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिर्फ विरोध के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जोकि उनकी राजनीतिक मंशा को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, केंद्र कानून में जरूरत के हिसाब से कोई भी संशोधन करने के लिेए तैयार है। हमें उम्मीद है कि जल्द इस समस्या का समाधान निकलेगा। केंद्र ने साफ तौर पर कहा है कि तीन नए कानून किसानों के हित में हैं और ये कृषि क्षेत्र के लिए काफी मददगार साबित होंगे।
कृषि कानून: प्रियंका गांधी का आरोप- योगी सरकार ने UP के गन्ना किसानों की दुर्गति कर दी है
एक बयान के अनुसार, खट्टर ने अपने राज्य के सांसदों के साथ मीटिंग के बाद यह बात कही। मालूम हो कि किसान दो महीने से ज्यादा समय से नए कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, खासतौर पर हरियाणा और पंजाब के किसानों की नए कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खतरा मंडरा रहा है सरकार इन्हें बड़े उद्योगपतियों की दया पर छोड़ देगी।
केंद्र पर जमकर बरसे राहुल वहीं दूसरी ओर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों से संवाद करने राहुल गांधी राजस्थान के पास रूपनगढ़ में किसान संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। यहां ट्रालियों को जोड़कर बनाए गए मंच से उन्होंने किसानों को संबोधित किया। कांग्रेस के इस कार्यक्रम में किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने ट्रैक्टर रैली को संबोधित करते हुए केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा नए कानून लागू होने का बाद गरीब, मजदूर, मध्यम वर्ग बर्बाद हो जाएगा। राहुल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते उसे अद्योगपतियों को सौंपना चाहती है।
इसके अलावा राज्य की सीएम अशोक गहलोत ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के हर राज्य में किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं परंतु मोदी सरकार आंदोलन को खत्म कराने के लिए दमनकारी नीति अपना रही है।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था