Saturday, Sep 30, 2023
-->
hasmukh-adhia-may-the-next-governor-of-the-reserve-bank-of-india

केंद्र और RBI में नहीं कम हो रहा मनमुटाव, हसमुख अधिया हो सकते हैं RBI गवर्नर

  • Updated on 11/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच मनमुटाव के खबरों के लगातार ये चर्चा है कि बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। इसके बाद से ही ये अटकलें लगनी भी शुरू हो गई हैं कि अब अगला गवर्नर कौन होगा।

खबर के मुताबिक, पटेल के उत्तराधिकारी के तौर पर वित्त सचिव हसमुख अधिया के नाम पर चर्चा की जा रही है। अधिया नवंबर में रिटायर होने वाले हैं। नौकरशाही हलकों में अधिया के रिटायरमेंट का इंतजार हो रहा है। जब जून में पी.के. सिन्हा रिटायर होने वाले थे तो अधिया का नाम कैबिनेट सचिव के पद के लिए भी आया था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि सिन्हा को 1 साल का सेवा विस्तार दे दिया गया।

RSS के इस व्यक्ति की वजह से मची है RBI- सरकार में कलह! जानिए विस्तार से

अधिया गुजरात कैडर के अधिकारी हैं और मोदी के विश्वस्त अधिकारियों में से एक हैं। नौकरशाही में कई लोग मानते हैं कि सरकार उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरबीआई के गवर्नर का पद हसमुख अधिया को दिया जा सकता है।

येचुरी बोले- राफेल मामले में भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है मोदी सरकार

बता दें कि केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने जानबूझकर बैंक ऋण नहीं चुकाने वालों की सूची का खुलासा करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ‘‘अनुपालना नहीं’’ करने के लिए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सीआईसी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से कहा है कि वे फंसे हुए कर्ज पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का पत्र सार्वजनिक करें।

बैंक ऋण को लेकर CIC ने जारी किया RBI गवर्नर को कारण बताओ नोटिस

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 50 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा का कर्ज लेने और जानबूझकर उसे नहीं चुकाने वालों के नाम के संबंध में सूचना आरबीआई द्वारा नहीं उपलब्ध कराने को लेकर नाराज सीआईसी ने पटेल से यह बताने के लिए कहा है कि फैसले की ‘‘अनुपालना नहीं करने’’ को लेकर उन पर क्यों न अधिकतम जुर्माना लगाया जाए। कई मतभेदों के चलते उर्जित पटेल के इस्तीफा का अंदेशा लगाया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.