नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस में गैंगरेप (Hathras Gangrape case) की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बीजेपी पर निशाना साधा है सोनिया गांधी ने कहा कि वे उनकी पार्टी पीठ परिवार की के लिए न्याय की मांग के साथ खड़ी है साथ ही उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि देश अन्याय के खिलाफ बोलेगा और बीजेपी को देश तोड़ने नहीं दिया गया जाएगा।
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि आज देश के करोड़ों लोग इस घटना के बाद घुस दुख और गुस्से में हैं उन्होंने कहा कि हाथरस की मासूम लड़की के साथ जो हुआ वह हमारे समाज पर कलंक है।
सोनिया गांधी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि क्या लड़की होना गुनाह है क्या गरीब की लड़की होना अपराध होना है उत्तर प्रदेश सरकार क्या कर रही थी उन्होंने कहा कि हफ्तों तक परिवार की न्याय की पुकार को सुना नहीं गया पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई समय पर सही इलाज नहीं दिया गया।
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि मैं कहना चाहती हूं कि हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है बल्कि उसे मारा गया है एक निष्ठुर सरकार उसके प्रशासन और सरकार की उपेक्षा द्वारा यह हुआ है उन्होंने आगे कहा कि मृत्यु के बाद उसके शव को परिवार को सौंपा नहीं गया एक मां को अपनी बेटी को आखरी बार विदा नहीं करने दिया गया यह घोर पाप है मैंने कहा कि जोर जबस्ती करके लड़की का शव जला दिया गया मरने के बाद ही व्यक्ति की गरिमा होती है हमारा हिंदू धर्म भी यह कहता है।
सोनिया गांधी ने आगे सवाल किया कि यह कैसी सरकार है यह कैसा न्याय है उन्हें कहा कि आपको लगता है कि आप कुछ भी कर लेंगे और देश देखता रहेगा बिल्कुल नहीं देश आपके अन्याय के खिलाफ बोलेगा उन्होंने सोनिया गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस की तरफ से हाथरस की प्रीता परिवार की न्याय की मांग के साथ खड़ा है खड़ी हूं उन्होंने कहा सोनिया गांधी ने कहा कि भारत सबका देश है यहां सब को इज्जत की जिंदगी जीने का अधिकार है संविधान में अधिकार दिया है उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को संविधान और देश को नहीं तोड़ने देंगे।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...