Monday, Oct 02, 2023
-->
hdfc bank pledges rs 100 crore in corona relief rkdsnt

HDFC बैंक का कोरोना राहत में 100 करोड़ रुपये देने का वादा

  • Updated on 5/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए चिकित्सा ढांचा खड़ा करने के वास्ते 100 करोड़ रुपये की मदद देने का वादा किया है। बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह चिकित्सा बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये की मदद करेगा। वह कोविड राहत प्रयासों के तहत 100 बिस्तर वाले तीन कोविड केंद्रों के साथ अस्पतालों में 20 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगा। 

AAP ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर लगाए आरोप, पूछे 5 सवाल


एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में कोविड संकट से निपटने में मदद करने के लिए 100 करोड़ देगा। यह शुरुआती राशि है। पिछले वित्त वर्ष में उसने परिवर्तन पहल के तहत 120 करोड़ रुपये की सहायता की थी। 

स्वामी रामदेव के बचाव में उतरे बालकृष्ण, एलोपैथी पर बोला हमला

बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी प्रमुख आशिमा भट ने वर्तमान संकट में समाज और संगठन के एक साथ आने की जरूरतों को रेखांकित करते हए कहा कि बैंक का यह प्रयास समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का एक छोटा सा प्रतीक हैं। 

कोरोना संकट में रोकी गई सांसद निधि को लेकर कांग्रेस की लोकसभा अध्यक्ष से गुजारिश

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई है तथा 1,86,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। देश में 44 दिन बाद कोविड-19 के इतने कम नए मामले सामने आए हैं। 

अदालत सुशील कुमार के ‘मीडिया ट्रायल’ को रोकने संबंधी याचिका पर सुनवाई पर सहमत 

comments

.
.
.
.
.