Saturday, Dec 02, 2023
-->
health-department-alert-regarding-heat-stroke

हीट स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

  • Updated on 3/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गर्मी शुरू होते ही हीट स्ट्रोक की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता है। ऐसे में इसकी चपेट में आने पर लोगों को तुरंत उपचार मिल सकें, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए जिला अस्पतालों में हीट स्ट्रोक वार्ड तैयार किए जा रहे है। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी 4-4 बेड आरक्षित करने के निर्देश सीएमओ ने दिए है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने नागरिकों से हीट स्ट्रोक से सतर्क रहने की अपील की है। स्वास्थ्य अधिकारियों को भी पूरी तैयारी रखने को कहा है। सीएमओ ने एमएमजी व संयुक्त अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वह हीट स्ट्रोक वार्ड तैयार कराएं। वार्ड में दवाएं एवं अन्य पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाए। जिससे मरीज को तुरंत उपचार दिलाया जा सकें।

कहा कि गर्मी शुरू होते ही बच्चे ठंडे पेय पदार्थ पीने लगते हैं और सेहत को नुकसान कर बैठते हैं। दिन में गर्मी और सुबह-शाम की सर्दी से भी बचाव करें। उन्होंने कहा गर्मी बढने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है कि खाली पेट घर से न निकलें। अपने साथ पानी की बोतल अवश्य रखें और नियमित अंतराल पर पानी पीकर खुद को हाईड्रेट रखने का प्रयास करें। 
सीएचसी पर 4-4 बेड आरक्षित 
सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को भी पत्र जारी किया है। पत्र में प्रभारियों को 4-4 बेड हीट स्ट्रोक पीडि़तों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए है। बदलते मौसम को देखते हुए जिले के प्रत्येक सीएचसी और पीएचसी पर निशुल्क ओआरएस के पैकेट उपलब्ध कराने को कहा हैं।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.