Monday, May 29, 2023
-->
health ministry gives relief on corona said- improvement in virus doubling time pragnt

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी राहत, कहा- वायरस के दोगुना होने के समय में आया सुधार

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के दोगुना होने के समय में सुधार हुआ है और यह मध्य अगस्त में जहां 25.5 दिन था वहीं, अब करीब 73 दिन हो गया है। यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। संक्रमण के मामलों के दोगुना होने में लगने वाले दिनों को कोरोना के दोगुना होने का समय कहा जाता है।

Indian Railways: ट्रेन में सफर से पहले जान लें ये जरूरी नियम नहीं तो हो सकती है जेल

स्वास्थय मंत्रालय ने कहा ये
 स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि पिछले 24 घंटे में 81,514 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही लोगों के ठीक होने की कुल संख्या करीब 64 लाख (63,83,441) हो गई है। इसने कहा, 'भारत में मध्य अगस्त में जहां दोगुना होने की दर 25.5 दिन थी, वहीं अब दोगुना होने की दर करीब 73 दिन (72.8 दिन) हो गई है।'

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

कोरोना योद्धाओं की तारीफ
 मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र की व्यापक एवं देशव्यापी उच्च जांच दर, त्वरित एवं प्रभावी निगरानी, तेजी से अस्पताल में भर्ती कराए जाने और केंद्र सरकार की तरफ से जारी मानक उपचार प्रोटोकॉल के पालन की नीति के तहत राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित कार्य का परिणाम है। इसने कहा कि यह चिकित्सकों, पैरामेडिकल र्किमयों, अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और अन्य सभी कोविड-19 योद्धाओं के नि:स्वार्थ सेवा का भी परिणाम है।

एहतियात के साथ आज से दिल्ली में खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानें से पहले जान लें ये जरूरी बातें

स्वस्थ होने की दर में हुआ इजाफा
 इसने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार इजाफा हुआ है जो 87 फीसदी की दर से अधिक हो गयी है।' दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नये ठीक होने वाले मामले 79 फीसदी हैं। मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में एक दिन में ठीक होने वाले मामलों की संख्या 19 हजार से अधिक हो गई है जबकि कर्नाटक में यह संख्या आठ हजार से अधिक है।

उदित राज के बयान से नाराज संत, कहा- हिंदू विरोध सोच रखती है कांग्रेस

देश में कोरोना का कहर
सुबह आठ बजे जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73,07,097 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 11 हजार 266 हो गई है। कोरोना वायरस से देश में पिछले 24 घंटे में 680 लोगों की मौत हुई। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.52 फीसदी रह गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या आठ लाख 12 हजार 390 है जो कुल संख्या का 11.12 फीसदी है।      

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.