Saturday, Sep 30, 2023
-->
health-screening-for-special-athletes-by-special-olympics-india

स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा विशेष एथलीट्स के लिए की जा रही हेल्थ स्क्रीनिंग

  • Updated on 4/5/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा कोविड महामारी के बाद खिलाडिय़ों की फिटनेस के लिए  विश्व स्वास्थ दिवस मंगलवार को नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में विशेष एथलीटों के लिए हेल्थ स्क्रिनिंग ‘‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन’’ का आयोजन किया गया। इस हेल्थ स्क्रिनिंग के अंर्तगत छह स्वास्थ्य विषय जैसे आंखों की देखभाल, मौखिक स्वास्थय, श्रवण, पैर, स्वास्थ्य और पोषण की जांच की गईं। कार्यक्रम में सासंद डा महेश शर्मा, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी आनंद चौहान। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक विशेष एथलीटों की जांच की गई।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया के अंतर्गत दिव्यांगजनों विशेष एथलीटों के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह कार्यक्रम और भी विशेष बन गया है। उन्होंने कहा कि यह विशेष बच्चे भी उन्ही ईश्वर की संतान है जिनके मै और आप और इनको प्रेम, सम्मान, पोषण प्रदान करने की जिम्मेदारी ईश्वर ने हमें सौंपी है इसलिए हमें देवत्व का कार्य मिला है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत देश में 75 सेंटर पर लगभग 7500 स्वास्थ्य व्यवसायिकों द्वारा लगभग 75000 एथलीटों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इन 75 सेंटरों में से 8 सेंटर उत्तर प्रदेश में जहां 7500 एथलीटों की  जांच होगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.