Tuesday, Jun 06, 2023
-->
hearing-on-speaker-s-petition-against-order-of-rajasthan-high-court-in-sc-today-prshnt

Rajasthan Politics: SC में राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ स्पीकर की याचिका पर आज सुनवाई

  • Updated on 7/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजस्थान में सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को स्पीकर के अयोग्यता नोटिस के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार यानी आज सुनवाई होनी है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा 14 जुलाई को बुलाई गई बैठक में सचिन पायलट नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों ना आप को अयोग्य घोषित कर दिया जाए, इस मामले में 16 जुलाई को सचिन पायलट समेत 19 विधायक राजस्थान हाई कोर्ट पहुंच गए थे।

PM मोदी आज 3 कोरोना की आधुनिक लैब का करेंगे उद्घाटन, प्रतिदिन 6 हजार जांच की है क्षमता

केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की अर्जी स्वीकार
राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने शुक्रवार सुबह अपने आदेश में जारी किया था कि स्पीकर अभी बागी विधायकों पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते। उन्होंने कहा था कि पहले का फैसला लागू रहेगा। फिलहाल इस पर कोई कार्यवाही नहीं होगी और आगे सुनवाई जारी रहेगी।

बता दें कि हाईकोर्ट ने पायलट खेमे की ओर से केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की अर्जी को भी स्वीकार कर ली है जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल आरडी रस्तोगी पक्ष रखेंगे।

CRPF का 82 वां स्थापना दिवस आज, शाह करेंगे ऑनलाइन संबोधित

बसपा के छह विधायको पर भी होनी है सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट ने यह स्वीकार किया है कि याचिका मेंटेनेबल है, लेकिन यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन भी है।दरअसल 22 जुलाई को स्पीकर सीपी जोशी राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के मामले में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था।

उसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है इसके अलावा राजस्थान सियासी संकट के बीच बहुजन समाज पार्टी के 6 संसदीय विधायक दल के कांग्रेस में विलय को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। दरअसल सितंबर 2019 में बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.