Saturday, Sep 30, 2023
-->
heat wave center alerted states instructed to maintain medical facilities kmbsnt

प्रचंड गर्मी को देख केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, मैडिकल सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश

  • Updated on 5/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अप्रैल का महीना खत्म होने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस साल अप्रैल में ही लोगों का सामना भीषण गर्मी से हो चुका है। मई और जून में लोगों की परेशानी गर्मी के कारण और अधिक बढ़ सकती है। केंद्र सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए राज्यों को पत्र लिखकर कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

देश भर में बढ़ते तापमान और लू ने सरकार की चिंताएं भी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश भी दिया गया है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने कई जरूरी बातों का जिक्र किया। पत्र में भीषण गर्मी से बचने के उपाय सुझाए गए।

‘खालिस्तानी समर्थक’ केजरीवाल देश की सुरक्षा के लिए खतरा : भाजपा गुजरात के प्रमुख पाटिल

मेडिकल सुविधाओं को अपडेट रखने के निर्देश
केंद्र सरकार ने राज्यों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए जरूरी मेडिकल सुविधाओं को अपडेट रखने के लिए कहा है। गर्मी से संबंधित बीमारियों को लेकर जिला स्तर पर योजनाएं चलाने को बात की गई है। पत्र में लिखा गया है कि राज्यों को गर्मी की बीमारी की जल्द पहचान और प्रबंधन के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को संवेदनशील बनाना चाहिए।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों को आईवी की उपलब्धता की तैयारी और समीक्षा करनी चाहिए तरल पदार्थ आइस पैक और सभी आवश्यक दवाओं को उपलब्ध कराना चाहिए। पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता पर फोकस रखना चाहिए। 

रिटायरमेंट के बाद नौकरशाहों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से जुड़ी याचिका खारिज 

इन बातों का रखें ध्यान 

  • तेज धूप में अगर जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर निकलने की कोशिश मत करें।
  • घर से बाहर निकलते समय पानी की बोतल साथ लेकर जाएं।
  • अपने शरीर पर हल्का कपड़ा पहने।
  • सिर को कपड़े से ढक लें
  • छाता या टोपी का उपयोग करें।
  • धूप में बाहर जाते समय जूता चप्पल पहन लें।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.