Saturday, Sep 30, 2023
-->
Heat wave started showing in Delhi, temperature around 41, chances of heat wave

दिल्ली में गर्मी दिखाने लगी अपना प्रकोप, तापमान 41 के आसपास, लू के आसार

  • Updated on 4/15/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजधानी में शुक्रवार को लोगों को जबरदस्त गर्मी का अहसास हुआ और अधिकतम सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा,जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आसमान साफ रहेगा और कुछ स्थानों पर गर्म हवा (लू) की स्थिति रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 41 और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

राजधानी दिल्ली में गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सिय ज्यादा 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ,जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। पिछले 24 घंटों में राजधानी की हवा में नमी का स्तर अधिकतम 70 प्रतिशत और न्यूनतम 16 प्रतिशत रहा।

राजधानी के अन्य इलाकों की बात करें तो कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार रहा,जिसमें सबसे ज्यादा स्पोट़्र्स कॉम्प्लेक्स में 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि पीतमपुरा में 41.4 अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। नजफगढ़ और रिज में अधिकतम तापमान संयुक्त रूप से 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे के आसपास दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 280 दर्ज किया गया, जो ‘खराब श्रेणी में आता है। वहीं सीपीसीबी के चार बजे के बुलेटिन के अनुसार 246 दर्ज हुआ।

मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

comments

.
.
.
.
.