Friday, Mar 31, 2023
-->
Hera Pheri director first choice not Sunil Shetty ANJSNT

हेरा फेरी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सुनील शेट्टी नहीं बल्कि इस एक्टर को Cast करने का था प्लान

  • Updated on 7/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को जब भी इस साथ देखते हैं तो सबसे पहले दिमाग में फिल्म हेरा फेरी का नाम आता है। इन तिकड़ी फिल्म में काम ही कुछ ऐसा किया है कि जितनी बार देखेंगे हंसते ही रहेंगे।

हेरा फेरी हो या फिर उसकी दूसरी कड़ी फिर हेरा फेरी हो दोनों में ही दर्शकों को इन तीनों सितारों ने अपनी कॉमेडी से हिला दिया। फिल्म का डायलॉग 'उठा ले रे बाबा हो' या फिर फिल्म के किरदार राजू, श्याम, बाबूराव, खड़क सिंह सभी ने फिल्म में जान डाल दी थी। 

नशे की हालत में सलमान खान ने की थी ऐसी शर्मनाक हरकत, टूट गया था कैटरीना का दिल!

हेरा फेरी नहीं था फिल्म का नाम
आज हम आपकी इस कॉमेडी से भरी फिल्म के बारे में एक ऐसा कुछ बताने जा रहे हैं जिससे आप अभी तक अनजान होंगे। शुरुआत में जब इस फिल्म को हेरा फेरी नहीं था। आपने सही पढ़ा इस फिल्म को बाद में  हेरा फेरी का नाम दिया गया। वहीं इस फिल्म में पहले संजय दत्त को लेने की योजना चल रही थी लेकिन बाद में उनकी जगह सुनील शेट्टी को कास्ट कर लिया गया।

Pics: सुशांत केस को लेकर राजीव मसंद से पूछताछ हुई पूरी, एक्टर पर लगाए थे कई आरोप

मलयालम फिल्म की रिमेक है हेरा फेरी
आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म हेरा फेरी मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की रीमेक है। इस फिल्म को थियेटर में भी काफी पसंद किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर 2000 में रिलीज हुई फिल्म 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। उस वक्त 12.50 करोड़ कमाना एक फिल्म के लिए अच्छी सफलता मानी  जाती है।

होगा फिर धमाल
हाल ही में आई खबर के मुताबिक है फिल्म 'तेरा फेरी (hera pheri) के प्रीक्वल बनेगा जिसमें सुनील शेट्टी (suniel shetty), अक्षय कुमार (akshay kumar) और परेश रावल (paresh rawal) ही नजर आने वाले हैं। दरअसल, पिछले लंबे समय से इसकी तीसरी पार्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही थी लेकिन कुछ कारण से फिल्म टलती ही जा रही थी। वहीं अब जो खबर आई है उसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।

 'हेरा-फेरी 3' को लेकर अक्षय ने किया ये बड़ा खुलासा

सुनील शेट्टी ने किया खुलासा
इसी साल सुनील शेट्टी ने एक इवेंट में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि 'फिल्म का प्रोसेस जारी है, फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है। कुछ समस्याएं थीं जो अब धीरे-धीरे सुलझ रही हैं।'उन्होंने आगे ये कहा कि 'हम तीनों को इस फिल्म में काफी दिलचस्पी है इस वजह से इस बार भी इसके प्रीक्वल में हम तीनों ही आपको एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे।' 

comments

.
.
.
.
.