Wednesday, Oct 04, 2023
-->
here-is-the-winners-list-of-all-the-seasons-of-bigg-boss-show

KRK का ये ट्वीट दिखाता है बिग बॉस की असलियत!

  • Updated on 9/20/2018

नई​ दिल्ली/टीम डिजिटल। कंट्रोवर्सी और विवादों से जुड़े रहने वाले बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कमाल आर खान ने ट्विटर पर अपनी वापसी तो कर ली है, लेकिन वह अब भी अपनी तीखे ट्वीट करने से बाज नहीं आ रहे।

केआरके के ट्विटर पर आते ही बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने उनका वेलकम किया। इस दिग्गज हस्तियों में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। 

ब्रेट ली ने भी उड़ाया अनुष्का शर्मा का मजाक,रीक्रिएट किया अनुष्का का वायरल Meme

इसके बाद ट्विटर पर फिल्म क्रिटक्स के तौर पर अपने बेबाक बयान देने को लेकर केआरके खूब सुर्खियों में रहे। हाल ही में के आर के ने बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंटस के करियर को लेकर ट्वीट किया है, जो शायद एक तरह की सच्चाई ही बयां करता है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि रियलिटी  शो बिग बॉस बाहरी लोगों  के लिए अच्छा है क्योंकि वो लोग यहां आकर फेमस हो जाते हैं, लेकिन इस शो के विनर का करियर लगभग खत्म हो जाता है।

बता दें के आर के ने अपने इसल ट्वीट में अर्शी खान, शिल्पा शिंडे और प्रिंस नरुला की बात की है।अब जब बात बिग बॉस के विनर्स के करियर को लेकर हो रही है तो चलिए जानते हैं इस शो के सभी विनर्स के करियर के बारे में।

 

सीजन-1 (विजेता- राहुल रॉय)
Image result for RAHUL ROY BIGG BOSS

बिग बॉस सीजन 1 (2006) के विजेता आशिकी (1990) फेम एक्टर राहुल रॉय थे, लेकिन उनका करियर में ये जीत कुछ फायदा नहीं कर पाई।

सीजन-2 (विजेता- आशुतोष कौशिक)

Image result for ASHUTOSH BIGG BOSS

2008 के सीजन 2 में आशुतोष कौशिक बिग बॉस के विजेता बने थे। आशुतोष रोडीज में भी विनर बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह फिल्मों या सीरियल में नजर नहीं आए।

सीजन-3 (विजेता- विंदू दारा सिंह)

Related image

सीजन 3 (2009) में विंदू दारा सिंह विजेता बने थे। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल में भी काम किया, लेकिन वह इंडस्ट्री में अपनी खास जगह नहीं बना पाए।

सीजन-4 (विजेता- श्वेता तिवारी)

Related image

सीजन 4 (2010) में श्वेता तिवारी विजेता बनी थीं हालांकि वह बेगूसराय सीरियल में  टीवी स्क्रीन पर दिखी थीं, लेकिन इस सीरियल में श्वेता का जादू चल नही पाया।

सीजन-5 (विजेता- जूही परमार)

Image result for JUHI BIGG BOSS

सीजन 5 (2011) टीवी की कमुकमु , जूही परमार ने खिताब जीता था। वह इसके बाद  कलर्स टीवी के ही एक शो शानी में नजर आईं थी। 

सीजन-6 (विजेता- उर्वशी ढोलकिया)

Related image

सीजन 6 (2012) में उर्वशी ढोलकिया विजेता बनी थीं। सब टीवी के शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में उन्होंने अभिनय किया था।

सीजन-7 (विजेता- गौहर खान)

Related image
सीजन 7 (2013) में गौहर खान खिताब जीत ले गई थीं। गौहर ने इसके बाद कई मूवी में काम किया। 
 
सीजन-8 (विजेता- गौतम गुलाटी)​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​
​​​​​​​Related image

सीजन 8 (2014) में गौतम गुलाटी ने बिग बॉस का खिताब जीता। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बाद के दिनों में दिल्ली में होटल बिजनेस में हाथ आजमाया।

सीजन-9 (विजेता-प्रिंस नरुला)
​​​​​​​​​​​​​​Related image

सीजन 9 (2015) में प्रिंस नरुला विजेता बने थे। बिग बॉस कन्टेस्टेंट युविका चौधरी के साथ नाम जुड़ने की वजह से वह खबरों में रहे थे। इसके बाद वह कई सीरियल में भी नजर आए।

सीजन-10 (विजेता-मनवीर गुर्जर)

Related image

बिग बॉस सीजन 10 के विजेता 'इंडियावाले' मनवीर गुर्जर बने। बिग बॉस के इस सीजन में सिलेब्स के साथ आम आदमी भी आए थे और इस सीजन के विनर भी आम आदमी ही रहे। हालांकि बीच में खबरे आई के वह शायद बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो पाया।

 

सीजन-11 (विजेता- शिल्पा शिंडे)
​​​​​​​​​​​​​​Related image

बिग बॉस सीजन 11 की विजेता रही शिल्पा शिंडे, लेकिन यह जीत उनके करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। शिल्पा बॉलीवुड में एक आईटम सॉन्ग जरुर करती दिखीं थी, लेकिन उस पर भी उन्हें ट्रोलस का सामना करना पड़ा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.