Friday, Jun 09, 2023
-->

'कॉमेडी शो' विवादः हाईकोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्घू को लगाई फटकार

  • Updated on 5/11/2017

Navodayatimes

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेलिविजन पर कॉमेडी शो करने के मामले में पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। सोनी टीवी पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' में नवजोत सिंह सिद्धू नजर आते हैं। 

नवजोत सिद्धू ने किया 10 अधिकारियों को निलंबित

कॉमेडी शो के खिलाफ याचिका दायर

बता दें कि मंत्री रहते हुए कॉमेडी शो करने को लेकर सिद्धू के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है। इससे पहले हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि सिर्फ कानून ही सब कुछ नहीं है। नैतिकता और शुचिता का क्या होगा? साथ ही कोर्ट ने कहा था कि अगर आप कानून का पालन नहीं करेंगे तो कौन करेगा? 

सिद्धू को इंगलिश मैजिक मशीन के प्रचार से रोको

शो करने पर क्या बोले सिद्धू ?

गौरतलब है कि जब सिद्धू से शो पर सवाल किया गया था तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि वो टेलिविजन इंडस्ट्री के 70-80 फीसदी काम छोड़ चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि शाम 6 बजे के बाद वो क्या करते हैं, इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए। यह ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के दायरे में नहीं आता है।

नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ इस मामले में एक बार फिर शिकायत दर्ज

विज्ञापन मामले में भी नवजोत को नोटिस

'कॉमेडी शो' के अलावा भी नवजोत सिंह के खिलाफ इंगलिश मैजिक मशीन का विज्ञापन करने को लेकर नोटिस भेजा गया था जिसके बाद मैजिक मशीन के प्रचार पर रोक लगा दिया गया था। बता दें कि यह नोटिस आर.टी.आई. एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकत्र्ता एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने भेजा था। जिसमे कहा गया था कि टीवी पर प्रसारित हो रहे इस विज्ञापन में सिद्धू मशीन की मशहूरी के लिए जो दावा करते दिखाए जा रहे हैं, वह सच्चाई से परे व भ्रामक हो सकता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.