Saturday, Dec 02, 2023
-->
high court seeks response from delhi police on petitions related to jamia violence rkdsnt

जामिया हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

  • Updated on 7/13/2020


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वह पिछले साल दिसंबर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में विरोध- प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर जवाब दाखिल करे। 

आठवले बोले- पवार को राजग में आकर BJP के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनानी चाहिए

अदालत का यह आदेश कुछ याचिकाकर्ताओं द्वारा यह सूचित किए जाने के बाद आया कि दिल्ली पुलिस ने कुछ याचिकाओं में ही अपना जवाब दाखिल किया है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और जस्टिस प्रतीक जालान की पीठ ने कहा, ‘‘ प्रतिवादियों (दिल्ली पुलिस) ने कुछ मामलों में समेकित उत्तर दाखिल किया है। हम प्रतिवादियों को दो दिनों के भीतर सभी मामलों में जवाब दाखिल करने का निर्देश देते हैं। जवाबी हलफनामा, अगर कोई हो, तो 4 दिनों में दायर किया जाएगा।’’ 

कांग्रेस विधायक रिसॉर्ट में पहुंचाए गए, पायलट के संपर्क में कांग्रेस आलाकमान

दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अधिवक्ता रजत नायर ने कहा कि उन्होंने सभी याचिकाओं में एक समेकित जवाब दाखिल किया है। इस पर पीठ ने कहा कि एजेंसी को सभी मामलों में जवाब दाखिल करना है। पीठ ने यह भी कहा, 'कोई आसान रास्ता न अपनाएं।'

कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंजाल्विस ने कहा कि पुलिस ने उन 3 याचिकाओं में जवाब दाखिल नहीं किया है, जिनमें कथित पुलिस पिटाई के कारण छात्रों को आईं गंभीर चोटों के लिए मुआवजे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे एक लाख से ज्यादा इनवेस्टर्स

जामिया ङ्क्षहसा मामले से संबंधित नौ याचिकाओं में छह में पुलिस ने समेकित जवाब दायर किया है। इस बीच, याचिकाकर्ताओं ने मामले में फैसला किए गए मुद्दों की सूची दायर की। नायर ने कहा कि सूची उन्हें कल देर रात मिली और उन्होंने इन मुद्दों का विश्लेषण करने तथा जवाब देने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया।  

अमरनाथ तीर्थयात्रियों संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का विचार करने से इंकार

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.