Wednesday, Mar 29, 2023
-->
high-security-registration-plates-online-bookings-how-to-apply-prsgnt

दिल्ली में अपने पुराने वाहन में HSRP लगवाने के लिए कैसे और कहां करें आवेदन? पढ़ें यहां...

  • Updated on 12/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक दिसंबर से सरकार के निर्देशानुसार वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेसट (HSRP) जरूरी कर दी गई हैं। लेकिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स अनिवार्य होने के बाद से ही वाहन मालिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

दरअसल, परिवहन विभाग ने बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और रंगीन स्टीकर वाले वाहनों को लेकर न सिर्फ सख्ती कर दी है बल्कि वाहन सड़क पर चलाने वालों पर करीब 10000 रुपए का चालान लगाया जा रहा है।

किसान आंदोलन पर बोले CJI- किसी शहर को बंधक नहीं बना सकते

कटेगा चालान
इतना ही नहीं, अगर कोई इसका उल्लघंन करता है तो 5500 रुपए तक का चालान लगाया जा सकता है। अभी यह नियम 11 में से 9 जिलो में लागू किए गए है और हर जिले में कार्रवाई के लिए एक एक टीम तैनात कर दी गई है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, परिवहन विभाग ने वाहनों पर एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर लगाना अनिवार्य किया है विभाग की कोशिशों के बाद इसे लेकर बुधवार को अभियान की शुरुआत की गई है फिलहाल फोर व्हीलर्स पर ही ये कार्रवाई की जाएगी। 

टीकरी बॉर्डर से सटे गांवों के किसान आए कृषि कानूनों के समर्थन में, कही ये बात

किस वाहन पर कौन से रंग का स्टीकर
वहीं अगर एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर लगवाने के लिए आपने ऑनलाइन भी अप्लाई कर दिया है तो उनका चालान नहीं काटा जाएगा लेकिन उन्हें आवेदन वाली स्लिप पेश करनी होगी। अब आपको इसके नियम भी बताए देते हैं। परिवहन विभाग के मुताबिक पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए हल्के नीले रंग का स्टीकर है जबकि डीजल गाड़ियों पर ऑरेंज कलर का स्टीकर लगाया जाना है। इन स्टीकरों को लगाने का उद्देश्य है कि डीजल की कारों की पहचान दूर से की जा सके। 

बताते चलें कि 2012 से ही दिल्ली में एचएसआरपी लगाई जा रही है लेकिन रंगीन स्टीकर दो अक्टूबर 2018 से सभी नए वाहनों में लगाया जा रहा है इसलिए ये अब सभी कारों पर लगाना अनिवार्य है होगा जबकि एचएसआरपी  2012 से पहले की कारों और टू व्हील्र्स वाहनों में लगाना जरूरी है।

किसानों की दुर्दशा से निराश संत बाबा राम सिंह ने खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट

ऑनलाइन बुकिंग 
इसके लिए अधिकृत वेबसाइट से एचएसआरपी बुक करनी होगी। जिसके बाद एचएसआरपी वाहन स्वामी के घर पर पहुंचेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। होम डिलीवरी में कार के लिए 250 रुपये व बाइक के लिए 125 रुपये देने होंगे। लेकिन पहले पको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए वाहन स्वामी को bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाना होगा।

दिल्ली: विदेशी नागरिकों से कॉल सेंटर ने ठगा 100 करोड़, 54 लोग गिरफ्तार

ऐसे आगे बढ़ें...
यह साइट खास दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए है। इस पर दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें से प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों के लिए ऑप्शन होगा। इसके बाद वाहन के मॉडल को चुने। फिर अपने राज्य को चुनें। इसके बाद प्राइवेट और पब्लिक विकल्प में से चुने। अब ईंधन पर यानि पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक, CNG और CNG+पेट्रोल का ऑप्शन चुनना होगा। इसके साथ ही यहां आपको  एचएसआरपी का कार के लिए शुल्क 600-1100 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 300-400 रुपये है। वहीं, रंगीन स्टीकर के लिए 100 रुपये होंगे।

ये भी पढ़ें-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.