देहरादून/ब्यूरो। राज्य सरकार ने हरिद्वार-नगीना फोर लेन हाईवे के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को मुफ्त में 65 हेक्टेयर जमीन देने का निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमंडल ने इस फैसले को मंजूरी दी है। राज्य मेवाले हाईवे की प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के एवज में मिलने वाली रकम राज्य सरकार पहले ही छोड़ चुकी है।
शासन के सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित फोरलेन सड़क एनएच 74 का हिस्सा है। हरिद्वार से लेकर नगीना के बीच जीरो से 30 किलोमीटर के बीच हाईवे निर्माण के लिए उत्तराखंड वन विभाग की 65 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इस जमीन के एवज में वन विभाग को उतनी ही मात्रा में किसी और स्थान पर जमीन दी जाएगी। इस पर राज्य सरकार का 847.98 करोड़ रुपये खर्च आएगा।
नियमानुसार यह रकम केन्द्र सरकार को देनी है। परंतु, राज्य कैबिनेट ने केन्द्र सरकार को उक्त जमीन फ्री में देने का फैसला लिया है। बताते चलें कि हाईवे के प्रशासनिक व्यवस्थापन के लिए राज्य सरकार को प्रस्तावित सड़क का पांच प्रतिशत अंशदान दिया जाता है। राज्य सरकार यह अंशदान पहले ही केन्द्र को छोड़ चुकी है। शासन के सूत्रों का कहना है कि राज्य में नेशनल हाईवे की बढ़ती संख्या और इससे राज्य को होने वाले लाभ के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। अन्य राज्यों में भी इस तरह के फैसले लिये जा रहे हैं।
कांग्रेस के सह प्रभारी पहुंचे दून, एकजुटता की अपील
बंद होंगे 34 हाईस्कूल, समायोजित होंगे शिक्षक राज्य सरकार ने प्रदेश के 34 हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें 11 स्कूल ऐसे हैं जिनके सौ मीटर के दायरे में दूसरा सरकारी स्कूल स्थित है। इन ग्यारह स्कूलों को निकटवर्ती स्कूलों में विलय कर दिया जाएगा। इसी तरह 23 स्कूल ऐसे हैं जहां तीस से कम छात्र पढ़ते हैं। इन स्कूलों को भी निकटवर्ती स्कूलों में विलय कर दिया जाएगा।
34 हाई व इंटर स्कूलों के विलयन के बाद 222 शिक्षक शेष हो जाएंगे। इन पदों को समाप्त नहीं किया जाएगा। शासन का कहना है कि इन सभी शिक्षकों को रिजर्व में रखा जाएगा। यदि कोई नया स्कूल बनता है या किसी स्कूल में शिक्षक की कमी होती है तो उन्हें वहां समायोजित किया जाएगा।
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आंनद को bsp की मीटिंग में अपना...
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट