Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Hima Das wins second Gold medal for India

हिमा दास ने फिर रचा इतिहास, एक सप्ताह में जीता दूसरा गोल्ड मेडल

  • Updated on 7/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत की स्प्रिंटर हिमा दास ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। हिमा दास (Hima Das) ने चार जुलाई को पोलैंड में 200 मीटर रेस में पहला स्थान पाया था और अब उन्होंने पोलैंड में ही रविवार को कुंटो एथलेटिक्स मीट (Kutno Athletics Meet) में 200 मीटर स्पर्धा में दूसरा स्वर्ण हासिल किया। यह एक सप्ताह में हिमा का दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है। इससे पहले हिमा ने चार जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में भी स्वर्ण जीता था।

Image result for hima das in kunto

हिमा ने 23.97 सेकंड में हासिल किया पहला स्थान

असम की हिमा दास ने 23.97 सेकंड के साथ पहला स्थान पाया। केरल की धाविका वीके विस्माया ने 24.06 सेकंड के साथ रजत पदक जीता. हिमा दास ने 4 जुलाई को पोलैंड में ही पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में पहला स्थान पाया था। हिमा ने यहां 23.65 सेकंड का समय निकाला था। विस्माया ने इस रेस में 23.75 सेकंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था। वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा का श्रेष्ठ व्यक्तिगत समय 23.10 सेकंड है, जो उन्होंने पिछले साल निकाला था।

World Cup: ये हैं विश्व कप के चार सुपरस्टार, आईसीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

अनस ने पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में जीता सोना

राष्ट्रीय रिकार्डधारी एथलीट मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा में सोना जीता। अनस ने 21.18 सेकंड का समय निकाला। एमपी जबीर ने 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने यह दूरी 50.21 सेकंड में पूरी की। जितिन पॉल इसी रेस में 52.26 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

World Cup: भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल आज, रोहित पर रहेंगी सबकी नजरें

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को पोलैंड में कुट्नो एथलेटिक्स मीट में शीर्ष स्थान के साथ महिलाओं के 200 मीटर में अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतने के लिए स्टार भारतीय धावक हिमा दास को बधाई दी। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने बधाई देते हुए कहा कि उनके शानदार अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड ने राज्य के साथ-साथ देश को भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने हिमा दास के भविष्य में उनकी सफलता की भी कामना की।

World cup: टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी न्यूजीलैंड पर पड़ेंगे भारी

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.