नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मुंबई जाने को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में आज केंद्र ने कंगना को 'Y' लेवल की सुरक्षा देने का ऐलान किया है। वहीं अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से पुलिस की एक टीम को उनके मनाली वाले घर पर तैनात किया गया है।
बड़ी खबर: मुंबई पहुंचने से पहले कंगना के ऑफिस पर BMC का छापा, देखें वायरल Video
स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भी एक्ट्रेस के घर पर मौजूद है, जो कंगना और उनकी बहन का कोविड-19 टेस्ट करेगी।
Himachal Pradesh: A state police team has been deployed outside actor Kangana Ranaut's residence, in Manali. A team of health officials is also present at the actor's residence, to test her and her sister for #COVID19. https://t.co/AUfzUXLAjQ pic.twitter.com/llZJs4kF8q — ANI (@ANI) September 7, 2020
Himachal Pradesh: A state police team has been deployed outside actor Kangana Ranaut's residence, in Manali. A team of health officials is also present at the actor's residence, to test her and her sister for #COVID19. https://t.co/AUfzUXLAjQ pic.twitter.com/llZJs4kF8q
कंगना के लिए पिता ने लिखा CM को पत्र, हिमाचल सरकार देगी सुरक्षा
होगा कोरोना टेस्ट आपको बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली का कोरोना टेस्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम उनके मनाली वाले घर पर पहुंच गई है। यहां पर उनका कोरोना टेस्ट होगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही वो मुंबई के लिए रवाना हो पाएंगी।
एक बार फिर कंगना ने दीपिका को किया Target, कहा- कहां है Depression Gang?
हिमाचल की बेटी है कंगना जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की बेटी हैं और फिल्म जगत में उन्होंने देश में बहुत नाम कमाया है। उनके पिताजी की ओर से पत्र आया जिसमें उन्होंने जिक्र किया कि बेटी की सुरक्षा को लेकर हम चिंतित हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस की एक टीम उनके निवास मनाली भेजी है।
कंगना को 'Y' लेवल सुरक्षा देने पर भड़के अनिल देशमुख, कहा- फैसला आश्चर्यजनक और दुखद
सीआरपीएफ की टीम तैनात उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, 'ये मामला जब गृह मंत्रालय के पास पहुंचा तो उन्होंने भी धमकी का आंकलन किया। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि केंद्र ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 11 लोगों की सीआरपीएफ की टीम भेजी, वो मनाली में उनके निवास पर पहुंच जाएगी। टीम आज से तैनात हो जाएगी।' बता दें कि कंगना को गृह मंत्रालय की तरफ से 'Y' लेवल कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। कंगना 9 सितंबर को मुंबई आने वाली हैं और उसी के मद्देनजर कंगना की मांग पर उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।
VVIP कंगना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, जानिए क्या होगा उनकी सिक्योरिटी में शामिल….
सीएम ने कहा सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य इससे पहले रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि राज्य सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को राज्य में सुरक्षा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है और उनकी मुंबई यात्रा के दौरान भी सुरक्षा उपलब्ध कराने पर सरकार विचार कर रही है। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा था, 'उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है क्योंकि वह हिमाचल प्रदेश की बेटी है और एक सेलिब्रिटी है।
देवभूमि हिमाचल की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस संबंध में हमने डीजीपी को आगामी आदेश दे दिए हैं। हिमाचल की हर बेटी की सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/9tSrJ3SKad — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 7, 2020
देवभूमि हिमाचल की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस संबंध में हमने डीजीपी को आगामी आदेश दे दिए हैं। हिमाचल की हर बेटी की सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/9tSrJ3SKad
सुशांत केस में AIIMS ने खारिज की सुसाइड की संभावना, कंगना ने कहा- कहां है डिप्रेशन गैंग..
पिता ने लिखा था पत्र पत्रकारों के सवालों के जवाब में ठाकुर ने कहा था कि कंगना रनौत की बहन और उनके पिता ने सरकार का रूख कर अभिनेत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। ठाकुर ने कहा था, 'उनकी बहन ने कल मुझे टेलीफोन किया और मुझसे बात की। उनके पिता ने राज्य पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा दिए जाने की मांग की। इसलिए मैंने डीजीपी से राज्य में अभिनेत्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने को कहा है।'
SSR Case: Sushant केस में आया नया मोड़, सुशांत की बहन के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई शिकायत
9 सितंबर को आ रही हैं मुंबई उन्होंने कहा कि अभिनेत्री का नौ सितम्बर को मुंबई जाने का कार्यक्रम है और इस दौरान भी सरकार उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने हालांकि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले पर कंगना रनौत के हाल के बयान पर कुछ भी कहने से इनकार किया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा अभिनेत्री को दी जा रही कथित धमकियों पर भी कुछ कहने से इनकार कर दिया।
दिल्ली में थमा Corona का कहर! राजधानी में 231 नए मामले सामने तो 10...
भाजपा अध्यक्ष पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- कौन हैं नड्डा
अनिल घनवट बोले- कानूनों को रद्द करना लंबे समय में जरूरी कृषि सुधार के...
साल 2020 में मास्को में सबसे ज्यादा ट्रैफिक तो भारत के 3 शहरें भी...
अर्नब के व्हाट्सऐप चैट को लेकर राहुल गांधी ने भी साधा मोदी सरकार पर...
आखिर कहां फंसा पेंच नीतीश कैबिनेट के विस्तार में, क्या है BJP की ...
किरण बेदी के खिलाफ फिर धरने पर बैठे पुडुचेरी के मुख्यमंत्री...
संसद कैंटीन में भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी खत्म, बढ़ेंगी कीमतें
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें
यूपी MLC चुनावः 10 सीटों पर BJP तो 2 सीटों पर SP का जीत तय,कांग्रेस...