नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी क्रम में अब AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिय ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को केजरीवाल का 'नकलची' कहा है। सिसोदिया का कहना है कि बीजेपी को AAP का इतना खौफ है कि वो अब केजरीवाल शासन की नकल करने पर उतर आए हैं।
हिमाचल प्रदेश CM ने घोषणा की है कि वे प्रदेश में 150 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे, गांव में फ्री पानी और महिलाओं के लिए बस का किराया आधा करेंगे। चुनाव आते ही इन्होंने केजरीवाल शासन की नकल करनी शुरू कर दी। इन्हें लग गया है कि ये हारने वाले हैं: AAP के नेता मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/F4Qk8Tbwwu — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2022
हिमाचल प्रदेश CM ने घोषणा की है कि वे प्रदेश में 150 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे, गांव में फ्री पानी और महिलाओं के लिए बस का किराया आधा करेंगे। चुनाव आते ही इन्होंने केजरीवाल शासन की नकल करनी शुरू कर दी। इन्हें लग गया है कि ये हारने वाले हैं: AAP के नेता मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/F4Qk8Tbwwu
मनीष सिसोदिया ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिमाचल प्रदेश CM ने घोषणा की है कि वे प्रदेश में 150 यूनिट बिजली मुफ़्त देंगे, गांव में फ्री पानी और महिलाओं के लिए बस का किराया आधा करेंगे। चुनाव आते ही इन्होंने केजरीवाल शासन की नकल करनी शुरू कर दी। इन्हें लग गया है कि ये हारने वाले हैं।
सिसोदिया का दावा- हिमाचल में BJP के करीब 1,000 नेता AAP में शामिल होने को तैयार
बीजेपी और AAP में जंग हिमाचल में नेताओं के दल-बदल को लेकर बीजेपी और AAP में जंग छिड़ी हुई है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपना संगठन भंग कर दिया था। वहीं इसके बाद कई बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने AAP का हाथ थाम लिया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के कम से कम 1,000 स्थानीय नेता जल्दी ही आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होंगे और कई बड़े नेता भी अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी के संपर्क में हैं। इन नेताओं के भाजपा छोडऩे से हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ दल के बिखरने का दावा करते हुए सिसोदिया ने कहा कि पहाड़ी राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर आप राज्य में सरकार बनाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धीमन सहित पार्टी के तीन नेताओं के आप में शामिल होने के बाद सिसोदिया ने यह दावा किया है।
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना
हिंसा से प्रभावित मणिपुर में नकाबपोश लुटेरों ने पीएसयू बैंक से लूटे...
नौसेना ने महिला अग्निवीर प्रशिक्षु की मौत के मामले में ‘बोर्ड ऑफ...