Sunday, Sep 24, 2023
-->
himachal pradesh changes in weather chances of rainsnowfall albsnt

हिमाचल प्रदेशः मौसम में बदलाव के आसार, बारिश-बर्फबारी की संभावना

  • Updated on 1/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिमाचल प्रदेश में मौसम शनिवार से करवटें बदलेंगी। मौसम विभाग की मानें तो राज्य के 6 जिलों  शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा आदि क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार है। राज्य में 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक मौसम खराब रह सकते है।

हिमाचल में बर्फबारी से बढ़ी ठंड,येलो अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि 4 और 5 जनवरी को अधिक बारिश और बर्फबारी होंगे। जबकि  मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अंधड़ चलने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है। विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव संभव है।

हिमाचल में शादी में जाने से पहले Corona टेस्ट कराना हुआ अनिवार्य,जारी होगी लिस्ट

बता दें कि आज शिमला सेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ रहा। नए वर्ष के कारण लोगों ने घरों से बाहर निकलकर धूप का लुफ्त भी उठाया। वहीं धूप खिलने से मौसम में ठंडक कम ही रही। अगर आज मौसम की बात करें तो सोलन में अधिकतम तापमान 21.0, कांगड़ा 20.2, सुंदरनगर 19.7, भुंतर 18.6, बिलासपुर 18.5, हमीरपुर 18.2, चंबा 18.0, नाहन 17.8, ऊना 17.7, शिमला 16.1, धर्मशाला 13.8, कल्पा 11.6, डलहौजी 10.1 और केलांग में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।सोलन-सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 1.1, मनाली 1.8, मंडी 1.0, चंबा 2.0, बिलासपुर 3.0, हमीरपुर-धर्मशाला 3.2, कांगड़ा 3.1, ऊना 3.8, शिमला 6.8 और डलहौजी में 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि साल 2020 के आखिरी दिन कम ठंड भी रही। वैसे केलांग और कल्पा में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...


 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.