Sunday, Dec 03, 2023
-->
himani-shivpuri-deepika-amin-discloses-more-about-alok-nath-dirts

आलोक नाथ को लेकर हिमानी शिवपुरी, दीपिका अमीन ने खोले कई राज

  • Updated on 10/15/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने आज अभिनेता आलोक नाथ को लेकर कई चौकाने वाले राज खोले। शिवपुरी ने कहा कि अभिनेता आलोक नाथ ‘जेकेल एंड हाइड’ (दोहरे चरित्र वाले) की तरह हैं और ‘शिकार’ बनाने का उनका व्यवहार फिल्मी जगत में एक ‘‘खुला राज’’ था जो अब सबके सामने आ चुका है।

आलोक नाथ ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपने वकील के जरिए दी सफाई

कई फिल्मों और टीवी शो में आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं हिमानी ने कहा कि वह विन्ता नंदा के उस फेसबुक पोस्ट को पढ़कर स्तब्ध थीं जिसमें ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म के अभिनेता पर बलात्कार का आरोप लगाया गया। हिमानी ने बताया, ‘‘यदि उसने (नाथ) ऐसा किया है तो यह बहुत बुरा है। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल कर किसी महिला को उसकी मर्जी के खिलाफ कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। महिलाओं के लिए यह मुश्किल होता है।’’

यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे मंत्री एमजे अकबर को कांग्रेस ने लिया आड़े हाथ

  
उन्होंने कहा, ‘‘दिन के समय हमने जब भी शूटिंग की तो वह विनम्र और सामान्य रहते थे, लेकिन शराब पीने के बाद वह बिल्कुल जेकेल एंड हाइड (दोहरे चरित्र वाले) बन जाते थे। वह पूरी तरह बदल जाते थे। मैंने अभिनेत्रियों से सुना कि उनके (आलोक नाथ के) साथ काम करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।’’ हिमानी ने कहा, ‘‘लोग उस वक्त उतना बोलना नहीं चाहते थे, यहां तक कि विन्ता ने कई साल बाद इसका खुलासा किया।’’ 

अमिताभ बच्चन से उलट ऐश्वर्या ने किया #MeToo अभियान का समर्थन

उन्होंने कहा कि आलोक नाथ की ‘‘संस्कारी’’ वाली छवि तो मीडिया ने बनाई थी, लेकिन असभ्य व्यवहार के लिए अक्सर उनकी ङ्क्षखचाई होती थी।  हिमानी ने कहा, ‘‘आईटीए अवॉर्ड के लिए जब हम एक बार दुबई में थे तो उन्होंने शराब पी ली थी। उनकी पत्नी ङ्क्षचता में थी और उनके व्यवहार से परेशान थी, क्योंकि वह नशे में धुत थे। एक बार उन्हें खुले में पेशाब करते पकड़ा गया था और बदतमीजी करने के कारण उन्हें विमान से भी उतार दिया गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मीडिया को उनकी छवि के बारे में गलत सूचना थी। हर कोई जानता है कि वह कैसे इंसान हैं। इस क्षेत्र में कुछ चीजें खुला राज हैं।’’ 

तनुश्री के समर्थन में उतरीं अनुष्का, कहा- सच बोलने के लिए चाहिए साहस

हिमानी ने कहा, ‘‘हां, यह फिल्मी दुनिया का हिस्सा है। इसमें नामी चेहरे थे। हो सकता है कि कभी मैं ‘मीटू’ में अपनी भी कहानी बताऊं। लेकिन काफी जानेमाने और अहम लोगों ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की और मुझसे बदसलूकी की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे आज भी सक्रिय हैं। जब मैं नाम लेना चाहूंगी तो मैं उनका नाम ले लूंगी। यह कोई एक नाम नहीं होगा, कई नाम होंगे। मेरे करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी घटनाएं हुई थीं। मैं सनसनीखेज खबर का हिस्सा नहीं बनना चाहती।’’         

आलोकनाथ महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं : दीपिक
अभिनेत्री दीपिका अमीन ने दावा किया है कि हिंदी फिल्म और टेलीविजन उद्योग में आलोक नाथ की शराबी और महिलाओं का उत्पीडऩ करने वाली छवि से हर कोई वाकिफ है। हाल ही में आलोकनाथ के साथ फिल्म ‘‘सोनू के टीटू की स्वीटी’’ में काम करने वाली अमीन ने कहा कुछ साल पहले जब वे एक टेलीफिल्म के लिये आउटडोर शूटिंग कर रहे थे तो अभिनेता ने ‘‘उनके कमरे में घुसने’’ की कोशिश की। 

मालीवाल ने आलोक नाथ को लिया आड़े हाथ, नंदा ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

उन्होंने मंगलवार को फेसबुक पर लिखा, ‘‘इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि आलोकनाथ एक अप्रिय शराबी हैं जो महिलाओं का उत्पीडऩ करते हैं। वर्षों पहले एक टेलीफिल्म की आउटडोर शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की। महिलाओं को देखकर उनकी लार टपकती है, शराब पीते हैं और फिर हंगामा करते हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘यूनिट मेरे साथ खड़ी हो गई और यह सुनिश्चित किया कि मैं सुरक्षित रहूं। मैं उस वक्त काफी युवा थी लेकिन मुझे अब भी याद है कि वह कितने भयावह थे।’’

सुषमा स्वराज के बाद स्मृति ईरानी ने अकबर मामले से झाड़ा पल्ला

अमीन ने हालांकि कहा कि ‘‘सोनू के टीटू की स्वीटी’’ के फिल्मांकन के दौरान वह ‘‘शांत और नरम’’ रहे। ‘‘हो सकता है वह बदल गए हों? हो सकता है निर्देशक लव रंजन ने यह स्पष्ट कर दिया हो कि वह बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ अभिनेत्री ने कहा कि ‘‘तारा’’ की लेखिका और निर्माता विन्ता नंदा के अपनी आपबीती के साथ सामने आने के बाद, वह अपना अनुभव साझा करने के लिये प्रेरित हुईं। 

अमीन ने लिखा, ‘‘लेकिन विन्ता नंदा का दिल झकझोरने वाला अनुभव पढऩे के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे उनका समर्थन करना चाहिए। महिलाओं पर विश्वास कीजिए। अपनी बात कहकर उनके पास खोने के लिये सबकुछ है।’’ अभिनेत्री संध्या मृदुल ने एक टेलीफिल्म की शूटिंग के दौरान आलोक नाथ के द्वारा किये गए कथित यौन उत्पीडऩ का बुधवार को जिक्र किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि नाथ ने नशे की हालत में उनके कमरे में घुसने की कोशिश की।          

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.