Saturday, Jun 03, 2023
-->

Pakistan: हिंदू लड़की का अपहरण कर कराया धर्मांतरण, अल्पसंख्यकों में गुस्सा

  • Updated on 6/16/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। मीडिया रिपोर्ट में आज कहा गया कि पाकिस्तान में 16 साल की एक हिंदू लड़की के कथित अपहरण और धर्मांतरण ने अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है । छह जून को दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के नगरपारकर के पास वनहारो गांव के सैयद टोले से रविता मेघवार को अगवा कर लिया था ।

डॉन की रिपोर्ट में कहा गया कि कल रविता ने अपने पतिे नवाज अली शाह के साथ उमरकोट में स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और अपने धर्मांतरण एवं विवाह में अपनी मर्जीे के बारे में उन्हें सूचित किया ।

रिपोर्ट के मुताबिक, अपने लिए और अपने पति के लिए सुरक्षा की मांग कर रही रविता ने कहा कि उसे अगवा नहीं किया गया है, बल्कि वह शाह के साथ घर छोड़कर भागी है। रविता ने दावा किया कि उसने उमरकोट जिले के समर्रो कस्बे के पास इस्लामी उपदेशक पीर मोहम्मद अयूब जान फारूकी की मौजूदगी में इस्लाम अपनाया।

बहरहाल, रिपोर्ट में कहा गया कि लड़की के परिवार सहित हिंदू समुदाय ने जोर देकर कहा है कि रविता का अपहरण किया गया और जबरन धर्मांतरण कराया गया । रविता के पिता संतराम दास मेघवार ने आरोप लगाया कि सैयद समुदाय के प्रभावशाली सदस्यों ने परिवार के लोगों को नींद की गोलियां देने के बाद उनकी बेटी को अगवा कर लिया । 

उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार अपील करने के बाद भी थार पुलिस ने तब तक लड़की का पता लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जब तक उसका धर्मांतरण नहीं कर दिया गया । उपदेशक की ओर से जारी विवाह प्रमाण-पत्र के मुताबिक, लड़की 18 साल की है, अपनी पसंद के शख्स से शादी कर सकती है और उसका इस्लामी नाम गुलनार है ।

बहरहाल, उसके प्राथमिक स्कूल प्रमाण-पत्र के मुताबिक रविता महज 16 साल की है, क्योंकि उसका जन्म 14 जुलाई 2001 को हुआ था । थार से नेशनल असेंबली के सदस्य, पीएमएल-एन के नेता और पाकिस्तान हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ. कुमार वंकवानी ने रविता के कथित अपहरण एवं धर्मांतरण पर चिंता जताई है । 

रिपोर्ट में वंकवानी के हवाले से कहा गया, हिंदू विवाह कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र की हिंदू लड़की का धर्मांतरण नहीं किया जा सकता ।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.