नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘हिंदुत्ववादी ’ साइबर दुनिया में नफरत फैलाते जा रहे हैं जिसका डटकर मुकाबला करना है और देश को बचाना है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिंदुत्ववादी अपनी नफऱत साइबर दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्योंकि कायर सिर्फ छुपकर वार करते हैं। हिम्मत होती तो सामने आते। इस नफऱत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है!’’ राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों के दौरान कई मौकों पर ‘हिंदू और हिंदुत्व में अंतर होने’ की बात कर चुके हैं।
हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं। हिम्मत होती तो सामने आते। इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है!#NoFear — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 20, 2022
हिंदुत्ववादी अपनी नफ़रत cyber दुनिया में फैलाते जा रहे हैं क्यूँकि कायर सिर्फ़ छुपकर वार करते हैं। हिम्मत होती तो सामने आते। इस नफ़रत का डटकर सामना करते रहना होगा- देश बचाना है!#NoFear
IAS (कैडर) नियमों में संशोधन : ममता ने फिर की पीएम मोदी से अपील, उमर भी नाराज
पिछले दिनों उन्होंने जयपुर में कांग्रेस की ओर से महंगाई के मुद्दे पर आयोजित रैली में कहा था, ‘‘देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है। दो अलग शब्दों की। इनके मतलब अलग हैं। एक शब्द हिंदू, दूसरा शब्द हिंदुत्ववादी। यह एक चीज नहीं है। ये दो अलग शब्द हैं। इनका मतलब बिलकुल अलग है। मैं हिंदू हूं, मगर हिंदुत्ववादी नहीं हूं।’’ हिंदुत्व पर उनके बयानों को लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व पर हिंदू मत के खिलाफ घृणा को पोषित करने का आरोप लगाया था।
अरुणाचल से अपहरण पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री : कांग्रेस कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के एक किशोर का चीन के सैनिकों द्वारा अपहरण किए जाने संबंधी भाजपा सांसद तापिर गाव के दावे को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर देश को जवाब देना चाहिए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी से साबित होता है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
माननीय मोदी जी, • चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरज़मीं पर फिर घुसपैठ की? • चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए? • हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है? • आप अपने MP की अपील क्यों नहीं सुन रहे? अब ये मत कहिएगा-“न कोई आया, न किसी को उठाया”#China https://t.co/mJntyq86jv — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 19, 2022
माननीय मोदी जी, • चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरज़मीं पर फिर घुसपैठ की? • चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए? • हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है? • आप अपने MP की अपील क्यों नहीं सुन रहे? अब ये मत कहिएगा-“न कोई आया, न किसी को उठाया”#China https://t.co/mJntyq86jv
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की 14 उम्मीदवारों की सूची
गौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाव ने बुधवार को कहा था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 वर्षीय एक किशोर का अपहरण कर लिया है। उन्होंने ट््वीट कर यह भी कहा कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है। उन्होंने दावा किया कि चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया। इस मामले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता का चीन ने अपहरण किया है। हम मिराम तरोन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे।’’
गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधान चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री की बुकादिल चुप्पी ही उनका बयान है- उन्हें फ़कऱ् नहीं पड़ता!’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय मोदी जी, चीनी सेना का ये दुस्साहस कैसे कि हमारी सरकामीं पर फिर घुसपैठ की? चीन की ये हिम्मत कैसे कि वो भारतीय नागरिक को अगवा कर ले गए? हमारी सरकार चुप्पी क्यों साधे है? आप अपने सांसद की अपील क्यों नहीं सुन रहे? अब ये मत कहिएगा-' कोई आया, न किसी को उठाया।’’ पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी जी ने बहुत पहले आगाह किया था कि देखिए चीन हमारी सरहद में आ रहा है, मोदी जी कुछ कीजिए, लेकिन उस वक्त उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।’’
यूपी : मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव
उनके मुताबिक, ‘‘ भाजपा के अरुणाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष कहते हैं कि अरुणाचल में हमारी सीमा के अंदर से चीन 17 साल के युवक को उठाकर ले जाता है। ये कहने वाले कोई और नहीं बल्कि भाजपा के सांसद हैं।’’ गोहिल ने सवाल किया, ‘‘चीन के सैनिक यहां हमारे नागरिक को सीमा के अंदर से उठाकर ले जाते हैं, हमारी सीमा के अंदर सड़क बन जाती है। मोदी जी, आप इस पर चुप क्यों हैं? आपका ट्विटर तो कपालभाति की तरह बोलता है तो चीन के मामले पर चुप क्यों हो जाते हैं?’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर देश को जवाब देना चाहिए।
गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप को FPO के सफल होने का भरोसा
भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, श्रृंखला 1-1 से...
शेयर मार्केट में गिरावट के बीच LIC ने अडाणी पर बड़ा दांव लगाना जारी...
तेजस्वी और ललन से केसीआर के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कहा है :...
ससंद सत्र : महंगाई, रोजगार, अडानी विवाद, आर्थिक मुद्दों पर सरकार को...
सपा की 62 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल यादव और स्वामी...
कांग्रेस ने PSU और LIC के अडाणी समूह में निवेशों पर सवाल उठाए
BJP नेता श्याम जाजू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर AAP नेताओं को भेजा...
राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया
केंद्र दिल्ली को 1300 एमजीडी पानी मुहैया कराए तो 24 घंटे जलापूर्ति...