Monday, May 29, 2023
-->
Holi 2020 indian railway RPF alert 450 additional forces deployed to control anti social elements

Holi 2020 : रेलवे स्टेशनों पर RPF सतर्क, 450 अतिरिक्त बल तैनात

  • Updated on 3/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। होली पर किसी अप्रिय वारदात व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष तौर पर ट्रेनों व पटरियों के आसपास आरपीएफ की सतर्कता बढ़ा दी गई है। दिल्ली रेल डिविजन के 35 आरपीएफ थानों से लगते 70 संवेदशनशील स्थानों को चिह्ति किया गया। होली के मौके पर रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों व पटरियों पर कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए आरपीएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है। 

35 थानों से लगते 70 संवेदशनशील स्थान चिह्नित
विशेषकर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन और पटरियों के आसपास होलिका दहन न हो इसके लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया रहा है। इस काम के लिए आरपीएफ के अलावा गांव के लोगों के साथ भी जागरुकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को होलिका दहन और मंगलवार को गुलाल खेलेंगे।

Holi 2020 : शराब पीकर वाहन चलाया तो होगा सीज, जाएंगे जेल

आरपीएफ सीनियर डीएससी (समन्वयक) ए.एन.झा ने बताया कि पटरी के ऊपर ओवरहैड वायर (ओएचई) है और इसके अलावा ट्रेनों का परिचालन भी नियमित रूप से होता है। इसके अलावा होली के मौके पर जहरखुरानी, अनजान लोग, संदिग्ध सामान अन्य मामलों से बचने के लिए स्टेशन पर उदघोषणाओं के अलावा पंपलेट बांटकर भी जागरुक किया जा रहा है। दिल्ली कैंट, दया बस्ती, नांगलोई के अलावा गाजियाबाद, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद आदि जगहों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।  
 

comments

.
.
.
.
.