Sunday, Jun 04, 2023
-->
holi 2020 trains and buses overcrowded due to festival

Holi 2020 को लेकर ट्रेनों व बसों में उमड़ी कुछ ज्यादा ही भीड़

  • Updated on 3/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रविवार को होली को लेकर घर जाने वालों की सुबह शाम ट्रेनों में अधिक भीड़ देखी गई। ईस्ट बाउंड रेगुलर ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़ देखी गई। डीटीसी में महिला यात्रियों की निशुल्क यात्रा के कारण बसों में दिल्ली एनसीआर में अधिक भीड़ देखी गई। होली को लेकर उत्तर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त कोच भी व्यवस्था की थी। 

Holi 2020 : शराब पीकर वाहन चलाया तो होगा सीज, जाएंगे जेल

रविवार छुट्टी का दिन होने का होली करीब होने के कारण विशेषकर नई दिल्ली स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल पर अधिक भीड़ देखी गई। रेलवे ने दोनों स्टेशनों से अधिकतर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। महाबोधी, बिहार संपर्क  क्रांति, संपूण क्रांति, पूर्वा, मगध सहित राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में भीड़ देखी गई।

Holi 2020 : रेलवे स्टेशनों पर RPF सतर्क, 450 अतिरिक्त बल तैनात

होली के दिन 10 मार्च को मेट्रो सर्विस दोपहर ढाई बजे शुरू होगी। इस दिन दिल्ली मेट्रो के सभी नौ लाइनों के अलावा रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन रूट पर भी मेट्रो परिचालन बंद रहेगा। डीएमआरसी के अनुसार 10 मार्च को पूरे दिन मेट्रो फीडर बसें नहीं चलेगी।

होली के दिन दोपहर बाद से चलेंगी बसें
होली के दिन मंगलवार को डीटीसी बसें दिल्ली व एनसीआर में दोपहर 2 बजे के बाद से चलेंगी। डीटीसी प्रशासन के अनुसार, 10 मार्च को होली के दिन डीटीसी बसों का परिचालन सुबह के समय बंद रहेगा। डीटीसी प्रवक्ता के अनुसार, होली के दिन चुनिंदा रूटों पर  कुल 898 डीटीसी बसों का परिचालन किया जाएगा। बस संबंधी कोई दिक्कत या परेशानी होने पर यात्री डीटीसी के हेल्पलाइन नंबर- 1800118181 व 41200400 पर संपर्क कर सकते हैं। 

कंट्रोल रूम  बनाया
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए उत्तर रेलवे ने एहतियात बरतते हुए बड़ौदा हाउस में कंट्रोल रूम बनाया है। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों के अलावा रेलवे कर्मियो को भी मॉस्क बांटे गए है। इसके रोकथाम को लेकर रेल अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं। कंट्रोल रूम के जरिए नजर रखने का काम किया जा रहा है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.