Saturday, Jun 03, 2023
-->
home isolation cases rise and containment zones increased in delhi covid19 pragnt

दिल्ली: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, Home Isolation में हुआ 80 फीसदी का इजाफा

  • Updated on 9/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 16 दिनों के दौरान कोविड-19 के होम आइसोलेशन के मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसके साथ ही इस अवधि के दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 976 हो गई। बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए और इलाज करा रहे रोगियों के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से शनिवार को होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या एक बार फिर करीब एक महीने के बाद बढ़कर पांच अंकों में पहुंच गई है।

दिल्ली: CM केजरीवाल ने शुरू किया डेंगू के खिलाफ 10 बजे 10 हफ्ते 10 मिनट अभियान

बीते 16 दिनों में हुआ भारी इजाफा
दिल्ली (Delhi)  के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पांच सितंबर को दिल्ली में कोविड-19 के आइसोलेशन वाले मामलों की संख्या 10,514 थी जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 9,822 था। दिल्ली में 21 अगस्त को होम आइसोलेशन के मामलों की संख्या 5,818 थी, इसलिये उस तारीख से 16 दिनों में मामलों में 80 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है।

7 सितंबर से शुरू होगी मेट्रो, क्या सफर करना पूरी तरह से है सेफ ,देखें एक्सपर्ट की राय...

कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इसी तरह कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 21 अगस्त को 589 से बढ़कर पांच सितंबर को 976 हो गई। दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपनी कोविड-19 प्रबंधन रणनीति के तहत बीते कुछ महीनों से होम आइसोलेशन के लिए काफी जोर दे रही है। खासतौर पर उन मरीजों के लिए इस पर अधिक जोर दिया जा रहा है जिनमें लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

डॉक्टरों ने दी ये चेतावनी
चिकित्सा विशेषज्ञों ने चेताया है कि बिना लक्षण वाले मरीज जिनकी जांच नहीं हुई हो और वे खुले में घूम रहे हों, वे दिल्ली में बीते एक हफ्ते या उससे कुछ ज्यादा समय में नए मामलों की बढ़ती संख्या की एक वजह हो सकते हैं। 

दिल्ली: राजीव चौक स्टेशन का निरीक्षण कर बोले गहलोत- जब तक जरूरी न हो मेट्रो में न करें सफर

राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 1.88 लाख पार
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 2,973 नए मामले सामने आए थे जो बीते 71 दिनों में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हालांकि स्थिति के पूरी तरह नियंत्रण में होने का दावा कर रहे हैं। सितंबर में लगातार बीते पांच दिनों से 2,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को यहां 38,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई।

बढ़ते संक्रमण के बीच बोले CM केजरीवाल- हमने किया कोरोना पर हमला

अब तक 4,538 लोगों की मौत
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 24 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई। शनिवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढकर 19,870 हो गई जबकि एक दिन पहले यह आंकड़ा 18,842 था।

मुरथल का अमरीक सुखदेव ढाबा हुआ सील, वेबसाइट पर लिखा- जल्द लौटेंगे...

5 सितंबर को आए सबसे ज्यादा मामले
राष्ट्रीय राजधानी में जून में संक्रमण के मामलों में काफी तेज बढ़ोतरी देखने को मिली थी और 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले सामने आए थे जो अब तक के सर्वाधिक हैं। वहीं 26 जून को संक्रमण के 3,460 नए मामले मिले थे जो पांच सितंबर से पहले एक दिन में सर्वाधिक थे। अगस्त के आखिरी हफ्ते से ही घर पर पृथक-वास में रहने वालों और निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

comments

.
.
.
.
.