नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने विवाद के बावजूद सोमवार को अपने परिसर में अपने पूर्व अध्यक्ष अरूण जेटली की याद में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिवंगत राजनेता जेटली की उनके कद की प्रतिमा का अनावरण किया।
इसे 96 साल के जाने माने शिल्पकार राम सुतार ने बनाया है। सुतार वहीं हैं जिन्होनें गुजरात में ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का भी निर्माण किया है। बता दें, केंद्र सरकार में वित्त और रक्षा जैसे अहम मंत्रालय संभालने वाले जेटली का पिछले साल कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण निधन हो गया था।
PAK के पहाड़ों में रहती है ऐसी आबादी, जो कोरोना से पहले से ही अपना रही सामाजिक दूरी
बिशन सिंह बेदी ने की थी आलोचना ज्ञात है कि इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने किसी प्रेरणादायी क्रिकेटर की जगह जेटली की प्रतिमा लगाने का फैसला करने के लिए डीडीसीए की आलोचना की थी और मांग की थी कि फिरोजशाह कोटला मैदान की दर्शक दीर्घा की लिस्ट से उनका नाम हटा दिया जाए।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सहित डीडीसीए के कई अधिकारियों ने अनावरण समारोह में शामिल रहे।
ED नोटिस पर भड़के संजय राउत- BJP को उसकी ही भाषा में देंगे जवाब
अमित शाह ने ऐसे किया याद वहीं, अमित शाह ने 13 साल तक डीडीसीए अध्यक्ष रहे जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘अरूण मेरे लिए बड़े भाई की तरह थे। राजनीतिक जगत में उन्हें उनकी खेल भावना के लिए जाना जाता है। वह अपने भाषण में आक्रामक रहते थे लेकिन कभी संसद की गरिमा को कम नहीं होने दिया।’’
Unveiled a statue of Shri Arun Jaitley ji at New Delhi’s Arun Jaitley Stadium. His pioneering contribution in promoting cricket will never be forgotten. We will always miss him as an incredible person dedicated towards nation’s progress. My tributes to Arun ji on his jayanti. pic.twitter.com/DOIclIfrCM — Amit Shah (@AmitShah) December 28, 2020
Unveiled a statue of Shri Arun Jaitley ji at New Delhi’s Arun Jaitley Stadium. His pioneering contribution in promoting cricket will never be forgotten. We will always miss him as an incredible person dedicated towards nation’s progress. My tributes to Arun ji on his jayanti. pic.twitter.com/DOIclIfrCM
उन्होंने कहा, ‘‘अरूण ने हमेशा अपने हितों को पीछे रखा, कभी प्रचार की उम्मीद नहीं की और आपातकाल के समय उभरकर आए जब उन्होंने 19 महीने जेल में बिताए। उस समय उनकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उन्होंने कई जिम्मेदारियां निभाई।’’
अलकायदा से जुड़े असम के बाल सुधार गृह, तुर्की के NGO से मिल रहे थे फंड
सौरव गांगुली ने योगदान को किया याद जबकि सौरव गांगुली ने कहा कि दिल्ली में क्रिकेट के विकास में जेटली का योगदान काफी अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम खेलते हैं और शतक बनाते हैं तो इसे मान्यता मिलती है लेकिन काफी लोग पर्दे के पीछे से काम करते हैं और क्रिकेटरों की मदद करते हैं। वह क्रिकेटरों के साथी थे। यह प्रशासक की भूमिका होनी चाहिए।’’
गांगुली ने कहा, ‘‘मुझे याद है जब दक्षिण अफ्रीका में 2003 विश्व कप के दौरान उनका फोन आया। हमने पहला मैच गंवा दिया था और पूरा देश हमारे खिलाफ हो गया लेकिन उन्होंने (जेटली) कहा कि संघ आपका समर्थन करता है और आप अच्छा खेले। ये छोटी चीजें मायने रखती हैं, वह शानदार इंसान थे।’’
किसान आंदोलन को लेकर अन्ना हजारे ने तोड़ी चुप्पी, मोदी सरकार को चेतावनी
उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी प्रतिभावान राज्य है जिसने इतने सामने खिलाड़ी दिए हैं। विराट कोहली, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत अब और अतीत में इतने सारे क्रिकेटर। स्थिर डीडीसीए भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी चीज है और उम्मीद करते हैं कि वे ऐसा कर पाएंगे।’’
A visionary intellectual, a loved politician, a national asset & one of Delhi’s most illustrious sons. Remembering Shri Arun Jaitley on his birth anniversary! pic.twitter.com/fhkvOf26mY — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 28, 2020
A visionary intellectual, a loved politician, a national asset & one of Delhi’s most illustrious sons. Remembering Shri Arun Jaitley on his birth anniversary! pic.twitter.com/fhkvOf26mY
जबकि जेटली के बारे में बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि जेटली की प्रतिमा लगना उन्हें ‘परफेक्ट’ श्रद्धांजलि देना है। हमने उनके कार्यकाल के दौरान रणजी ट्रॉफी जीती और यह स्टेडियम भी बनाया गया। ईमानदारी से कहूं तो बुद्धिजीवी होना और पारदर्शिता रखना किसी भी नेता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और उनके साथ ऐसा था।
ये भी पढ़ें...
क्या सौरव गांगुली BJP में होंगे शामिल? राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात के बाद 'दादा' ने कही ये बात
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
साल 2021 लेकर आ रहा ग्रहण के चार गजब नजारे, ऐसे होगी साल की शुरुआत....
नीतीश कुमार के बचाव में उतरे सुशील मोदी, कहा- बिहार में BJP-JDU गठबंधन अटूट
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया