Sunday, Jun 04, 2023
-->
home-ministry-railways-and-banks-received-the-most-complaints-of-corruption-cvc-report

गृह मंत्रालय, रेलवे और बैंकों को मिलीं भ्रष्टाचार की सबसे अधिक शिकायतें: सीवीसी रिपोर्ट 

  • Updated on 8/24/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की बुधवार को सार्वजनिक ताजा सालाना रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय, रेलवे और बैंकों को पिछले साल अपने कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी श्रेणी के अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कुल 1,09,214 शिकायत मिलीं। इनमें सबसे ज्यादा 37,670 शिकायतें गृह मंत्रालय (एमएचए) के कर्मचारियों के खिलाफ प्राप्त हुईं। रेलवे र्किमयों के विरुद्ध 11,003 और बैंक र्किमयों के खिलाफ 6,330 शिकायतें मिलीं। 

शेरगिल ने छोड़ी कांग्रेस, कहा- पार्टी में चाटुकारिता करने वाले हावी 

रिपोर्ट में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के र्किमयों खिलाफ मिलीं शिकायतों में से 15,267 का निपटारा कर दिया गया और 22,403 लंबित हैं। इनमें तीन महीने से अधिक समय से लंबित 19,118 शिकायतें शामिल हैं। सीवीसी ने संगठनों के लिए प्रत्येक शिकायत की पड़ताल करने और तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए तीन महीने की समय-सीमा निर्धारित कर रखी है। 

सेवानिवृत्त हो चुके या होने वालों की देश में कोई कीमत नहीं है : प्रधान न्यायाधीश रमण 

हाल ही में संपन्न संसद के सत्र के दौरान रखी गई रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे ने 10,662 शिकायतों का निपटारा किया और उसके पास 341 शिकायतें लंबित हैं। बैंकों ने 5,887 शिकायतों का निपटारा किया और 443 शिकायतें लंबित हैं। इनमें से 90 शिकायतें तीन महीने से अधिक समय से लंबित हैं। 

बिहार में नवगठित सरकार ने विश्वास मत हासिल किया, भाजपा का बहिर्गमन 

रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न सरकारी संगठनों में काम करने वाले सभी श्रेणियों के अधिकारियों / कर्मचारियों के खिलाफ 2021 में 1,09,214 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 79,305 का निपटारा किया गया और 29,909 लंबित हैं। इनमें से 22,990 शिकायतें तीन महीने से अधिक समय से लंबित हैं। 

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इतिहासकार इरफान हबीब को बताया ‘गुंडा’

comments

.
.
.
.
.