नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम। होंडा (Honda) ने भारत में पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया है। लुक्स के मामले में यह सेडान मौजूदा मॉडल से एकदम अलग नज़र आती है। इसकी फीचर लिस्ट भी पहले से एकदम नई रखी गई है।
इस अपकमिंग कार के लुक्स पिछले साल प्रदर्शित हुई सिटी के थाईलैंड वर्जन से मिलते-जुलते हैं। नई होंडा सिटी कार की डिजाइन काफी आकर्षित करने वाली है। कई एंगल से देखने पर यह कार अमेज़ और सिविक की याद दिलाती है। इस फोर व्हीलर गाड़ी की केवल फीचर लिस्ट ही बड़ी नहीं है, बल्कि साइज़ के मामले में भी यह होंडा सिटी के ओल्ड मॉडल से बड़ी है।
भारत में लॉन्च हुई 2020 Mercedes Benz, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
होंडा सिटी 2020 में फ्रंट पर कंपनी की सिग्नेचर 'सॉलिड विंग फेस' ग्रिल दी गई है। बंपर के ऊपर की तरफ इसमें फुल-एलईडी हैडलाइटें (नौ एलईडी माइक्रो लाइट्स के साथ) दी गई हैं। इस पर डेटाइम रनिंग लाइट्स को भी पोज़िशन किया गया है। साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें आकर्षक शोल्डर लाइन नज़र आती है। राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं। वहीं, रियर साइड पर रैपअराउंड शेप के एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इसमें सनरूफ फीचर भी मिलता है।
फीचर्स नई होंडा सिटी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें पहले से बड़ा 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और वेबलिंक सपोर्ट के साथ आता है। इसमें अमेज़न एलेक्सा रिमोट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो रिमोट इंजन/स्टार्ट स्टॉप, अनलॉक और सनरूफ को ऑपरेट करने के काम आती है। 2020 होंडा सिटी (2020 Honda City) के टॉप वेरिएंट्स में 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो जी-मीटर को डिस्प्ले करने में सक्षम है। केबिन पर इसमें बेज कलर की लैदर अपहोल्स्ट्री, पांचों पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स के साथ दिए गए हैं।
इंजन होंडा सिटी 2020 में रेगुलर मॉडल वाले ही 1.5-लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन मिलना जारी रहेंगे। इस गाड़ी का पेट्रोल इंजन 121 पीएस (मौजूदा मॉडल से 2 पीएस ज्यादा) की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, डीजल इंजन पहले वाली ही पावर 100 पीएस जनरेट करेगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ क्रमशः 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेंगे। इसके अलावा गाड़ी के पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।
कोरोना से जंग में आगे आया Google Map, ऐसे कर रहा है मदद
भारतीय बाजार में नई होंडा सिटी कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और ज़ेडएक्स में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी प्राइस का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपए से 16 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। भारत में इसे जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। आपको इस महीने के अंत तक कारदेखो से इस सेडान की ड्राइव रिपोर्ट भी मिल सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई वरना, स्कोडा रैपिड, मारुति सियाज़ और फोक्सवैगन वेंटो जैसी कारों से होगा। अनुमान है कि कंपनी नई होंडा सिटी के साथ-साथ चौथी जनरेशन की सिटी के पेट्रोल वर्जन की बिक्री भी जारी रख सकती है। वर्तमान में होंडा सिटी कार की प्राइस 9.91 लाख रुपए से 14.31 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार