Wednesday, Jun 07, 2023
-->
honda-city-2020-launch-in-july-anjsnt

इसी महीने लॉन्च होगी Honda City 2020, मिलेंगे ये खास फीचर्स

  • Updated on 7/6/2020

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम। होंडा (Honda) ने 2020 सिटी सेडान (2020 City) की ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। भारत में इस कार को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह होंडा की पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान है जो दिखने में पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। 

होंडा सिटी 2020 कुल तीन वेरिएंट्स वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे। कंपनी ने इस अपकमिंग कार की प्री-लॉन्च बुकिंग भी लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल वेबसाइट या फिर कंपनी के नज़दीकी डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। 

महिंद्रा थार 2020 की लॉन्चिंग को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

इलेक्ट्रिक डिविजन ओरा ने अपनी नई ईवी से उठाया पर्दा, कार को दिया गया ये नाम

फीचर्स
नई होंडा सिटी फीचर लोडेड कार है। इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एलेक्सा रिमोट कम्पेटिबिलिटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, होंडा लेन वॉच कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट के साथ की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, सेंसर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।  

प्राइस
कंपनी ने नई होंडा सिटी कार की प्राइस (New Honda City Car Price) का फिलहाल खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इसकी कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस लिहाज से यह सेडान सेगमेंट की सबसे महंगी कार हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई होंडा सिटी के साथ कंपनी होंडा सिटी के ओल्ड मॉडल की भी बिक्री जारी रखेगी। सेगमेंट में 2020 होंडा सिटी का मुकाबला मारुति सुजुकी सियाज़, हुंडई वरना, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस जैसी कारों से होगा।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.