Saturday, Jun 10, 2023
-->
honda-plans-to-launch-a-new-product-every-year-till-2028

होंडा की 2028 तक हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना 

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जापान की कार कंपनी होंडा की भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए अगले तीन से पांच साल यानी 2028 तक हर वर्ष एक नया उत्पाद पेश करने की योजना है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में होंडा कार्स इंडिया के पास देश में दो मॉडल- कॉम्पैक्ट सेडान और सेडान है।

क्षेत्रीय दल 2024 में भाजपा को हराने में अहम भूमिका निभाएंगे : अखिलेश यादव

इसकी देश में 2.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन एवं बिक्री) कुणाल बहल ने कहा, ‘‘हम अगले तीन से पांच साल हर वर्ष एक नया उत्पाद उतारेंगे। इनमें या तो नया मॉडल या फिर संस्करण भी हो सकता है।''

PMO का अफसर बनकर आए गुजरात के ठग किरन पटेल को न्यायिक हिरासत में भेजा

बहल ने यह भी कहा कि देश में तेजी से बढ़ते क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अगले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर में एक एसयूवी को फिर से पेश करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि भारत में चालू वित्त वर्ष में होंडा की बिक्री आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ 92,000 इकाई रहने का अनुमान है।

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का प्रारंभिक जवाब भेजा, मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.