नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री (Indian Music Industry) में जब भी रैप का जिक्र होता है उस वक्त सबसे पहले जो नाम जहन में आता है वो है सिंगर और रैपर 'यो यो हनी सिंह' (yo yo honey singh)। सबको अपने रैप से दीवाना बनाने और अपने म्यूजिक पर नचाने वाले हनी सिंह ने लंबे अंतराल के बाद वापसी की और एक के बाद एक सुपरहिट गाने दिए। आईफा अवॉर्ड्स 2019 में हनी सिंह को 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन' अवॉर्ड से नवाजा गया। सिर्फ इतना ही नहीं, हनी सिंह (Honey singh )जल्द ही परफॉर्म करने एक वर्ल्ड टूर पर भी जाने वाले हैं। दिल्ली (Delhi) पहुंचे हनी सिंह ने पंजाब केसरी/ नवोदय टाइम्स/ जगबाणी/ हिंद समाचार से बातचीत की। पेश हैं इसके प्रमुख अंश।
छोटे कामों ने किया बड़े काम के लिए तैयार मेरे पिता हमेशा से चाहते थे कि मैं इंजीनियर बनूं लेकिन मेरी मां की म्यूजिक में काफी रूचि रही है। उन्हीं के कारण मैं म्यूजिक से जुड़ा। मैंने कभी सोचा नहीं था कि म्यूजिक मेकर बनूंगा लेकिन शुरू से ही गाने सुनते-सुनते मैं म्यूजिक लवर बन गया और फिर म्यूजिक मेकर बनना मेरी जिंदगी का मकसद बन गया। मैं जब इस इंडस्ट्री में आया तब मुझे काम थोड़ा ही आता था लेकिन मुझे काम बहुत मिल रहा था। मैंने काम कर-करके सीखा है। मैंने छोटे काम बहुत किए और उन्हीं छोटे कामों ने मुझे बड़े काम के लिए तैयार किया।
Exclusive interview: हनी सिंह ने बताया आखिर क्यों लगाते हैं नाम के आगे Yo Yo
अवॉर्ड से पड़ता है फर्क जब भी मुझसे कोई पूछता था कि मैं वापसी कब कर रहा हूं, तो मैं उन्हें एक ही जवाब देता था कि मैं कभी गया ही नहीं। भले ही मैं फिजिकली मौजूद नहीं हूं लेकिन लोग मुझे अभी भी पार्टी, रेस्टोरेंट और रेडियो पर सुनते हैं। मैं लोगों के दिलों में आज भी मौजूद हूं। हां, बस गाने नहीं बना रहा था। उसमें कमबैक के बाद आईफा अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी है। जो लोग ये बोलते हैं कि अवॉर्ड से कोई फर्क नहीं पड़ता, वो झूठ बोलते हैं, अवॉर्ड से बहुत फर्क पड़ता है खासकर आर्टिस्ट की फैमिली को। इसकी खुशी और इसका मॉजिवेशन अलग ही होता है।
वर्ल्ड टूर के लिए हूं एक्साइटेड कमबैक करने के बाद मेरे पास बहुत से शो आए लेकिन हमने सोचा कि एक-एक शो करने से बेहतर है कि एक पूरा टूर प्लान किया जाए जो अब जल्द होने वाला है। इस टूर के लिए हम सभी बहुत ही एक्साइटेड हैं। इसी महीने से हम उसकी रिहर्सल भी शुरू कर देंगे। इस टूर की टीम में हमने दो नए आर्टिस्ट को भी जगह दी है। ये बिल्कुल यंग और दिल्ली की सड़कों से निकले हुए टैलेंट हैं।
जब हॉन्ग कॉन्ग में फैंस ने घेर लिया यो यो हनी सिंह को
मैंने और मां ने लिखा 'धीरे-धीरे मेरी जिंदगी में आना' जब ये गाना लिखा गया उस वक्त मैं बीमार था। तभी भूषण कुमार मेरे घर पर आए और बोले- भले ही आप बीमार हैं लेकिन आपको म्यूजिक से दूर नहीं होना, आपको गाना बनाना है क्योंकि ये आपकी खुदको लेकर एक जिम्मेदारी है। उनकी बातें मुझे सही लगीं। उसके बाद मैंने गाना लिखना शुरू तो किया लेकिन आधे पर ही रुक गया। बहुत समय निकल गया लेकिन मैं आगे लिख ही नहीं पा रहा था, तब मेरी मां मेरी साथ बैठीं और फिर उन्होंने इस गाने को पूरा करने में मेरी मदद की।
जिस क्षण नेता राजनीति में धर्म का उपयोग बंद कर देंगे, नफरती भाषण...
डीडीसीडी के जैस्मीन शाह के मामले पर उपराज्यपाल ने हाई कोर्ट में रखा...
कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते' अभियान शुरू करेंगे राहुल गांधी
सरकार ने कोर्ट में कहा - सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को...
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान' चलाने...
केजरीवाल का BJP पर हमला, बोले - ED, CBI ने सभी भ्रष्ट लोगों को एक...
अदालत ने EWS आरक्षण की याचिका पर केंद्र और जामिया यूनिवर्सिटी का रुख...
अगर राहुल अयोग्य हैं तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए मोदी पर...
19,000 से ज्यादा SC, ST और OBC छात्रों ने उच्च शिक्षण संस्थानों की...
शेयर ब्रोकर की धोखाधड़ी पर लगाम लगाने को नियम बनाएगा SEBI