नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा और स्वास्थ्य प्रणाली के ‘‘ सर्वोत्तम’’ होने का दावा करने के साथ ही उम्मीद जतायी कि गुजरात से यहां के मोहल्ला क्लिनिक और स्कूलों का ‘निरीक्षण’ करने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता इनसे सीखेंगे और अपने गृह राज्य में इन सुविधाओं को सुधारेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा की गुजरात इकाई का 17सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार से ही राष्ट्रीय राजधानी शासन के दिल्ली मॉडल को देखने आया है जिसे वह कथित तौर पर ‘‘फर्जी’’ बताता है।
मोदी सरकार ने 91 वर्षीय अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल का कार्यकाल बढ़ाया
गुजरात भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और स्कूल देखने आए हैं। उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की शानदार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से सीखकर वे गुजरात में भी सुधार करेंगे। हम सब एक दूसरे से सीखेंगे, तभी तो भारत आगे बढ़ेगा— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 29, 2022
गुजरात भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और स्कूल देखने आए हैं। उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की शानदार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से सीखकर वे गुजरात में भी सुधार करेंगे। हम सब एक दूसरे से सीखेंगे, तभी तो भारत आगे बढ़ेगा
केजरीवाल ने ट््वीट किया, ‘‘गुजरात भाजपा के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक और स्कूल देखने आए हैं। उम्मीद करता हूं कि दिल्ली की शानदार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था से सीखकर वे गुजरात में भी सुधार करेंगे। हम सब एक दूसरे से सीखेंगे, तभी तो भारत आगे बढ़ेगा।’’ केजरीवाल ने कालकाजी से विधायक आतिशी सहित आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों को गुजरात के भाजपा प्रतिनिधिमंडल के स्वागत और उनके साथ दिल्ली के स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पतालों का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है।
महंगाई की मार : 3.59 करोड़ ग्राहकों ने नहीं भराया एक भी LPG सिलेंडर - RTI
केजरीवाल के निर्देश पर आतिशी और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने मंगलवार को गुजरात के भाजपा नेताओं को खुला निमंत्रण देते हुए अपील की कि वे आप के मुख्यालय आएं ताकि वे उन्हें उन स्थानों पर ले जा सकें जिनका वे ‘‘निरीक्षण’’करना चाहते हैं। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सिलसिलेवार ट््वीट कर कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल को घुमाने के लिए पांच आप विधायकों को तैनात किया गया है।
@BJP4Gujarat से आई टीम का दिल्ली में स्वागत है. वे जहां भी जाना चाहें हमारी टीम उनका स्वागत करके उन्हें दिल्ली में हुए और चल रहे शिक्षा -स्वास्थ्य के काम को दिखाना चाहेगी. इससे वे भी अपनी विजिट का पूरा लाभ उठा पाएंगे. https://t.co/bnSaW95cNV— Manish Sisodia (@msisodia) June 29, 2022
@BJP4Gujarat से आई टीम का दिल्ली में स्वागत है. वे जहां भी जाना चाहें हमारी टीम उनका स्वागत करके उन्हें दिल्ली में हुए और चल रहे शिक्षा -स्वास्थ्य के काम को दिखाना चाहेगी. इससे वे भी अपनी विजिट का पूरा लाभ उठा पाएंगे. https://t.co/bnSaW95cNV
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देखने आया गुजरात BJP का प्रतिनिधिमंडल, AAP ने किया स्वागत
गुजरात के भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आप के खुले निमंत्रण पर कोई जवाब नहीं दिया। इसके बावजूद अरविंद केजरीवाल नीत आप ने बुधवार को यहां भाजपा मुख्यालय के नजदीक मौजूद सरकारी स्कूल तक प्रतिनिधिमंडल को ले जाने की व्यवस्था की। आतिशी और अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार के मुख्यालय में भाजपा नेताओं के स्वगात के लिए की गई तैयारी का सजीव प्रसारण किया।
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच फडणवीस ने दिल्ली में की अमित शाह से मुलाकात
गुजरात: भरूच जिला, कोरा गांव। बीजेपी सरकार ने बच्चों के लिए ऐसे सरकारी स्कूल चला रखे हैं. ऐसी टूटी हुई फर्श पर बैठकर गुजरात के बच्चें पढ़ने की कोशिश कर रहे है?ये देश के बच्चे हैं. 21वीं सदी के भारत में हमारे बच्चों को ऐसे स्कूल देना शर्मनाक है. @BJP4Gujarat जवाब दीजिए.. pic.twitter.com/fe2YpWZLYU— Manish Sisodia (@msisodia) June 29, 2022
गुजरात: भरूच जिला, कोरा गांव। बीजेपी सरकार ने बच्चों के लिए ऐसे सरकारी स्कूल चला रखे हैं. ऐसी टूटी हुई फर्श पर बैठकर गुजरात के बच्चें पढ़ने की कोशिश कर रहे है?ये देश के बच्चे हैं. 21वीं सदी के भारत में हमारे बच्चों को ऐसे स्कूल देना शर्मनाक है. @BJP4Gujarat जवाब दीजिए.. pic.twitter.com/fe2YpWZLYU
वहीं, सिसोदिया ने कई ट््वीट कर गुजरात सरकार के कथित कई स्कूलों की तस्वीर उनकी स्थिति रेखांकित करने के लिए साझा की। उन्होंने कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए ट््वीट किया, ‘‘ गुजरात की जनता ने 27 साल तक भाजपा को वोट दिया, बदले में भाजपा ने जनता के बच्चों को ऐसे खराब सरकारी स्कूल दिए। यह स्मार्ट सरकारी स्कूल वलसाड जिले के आसुरा गांव का है। पूरे गुजरात में कहीं भी चले जाइए, आपको अधिकतर सरकारी स्कूल इसी हालत में मिलेंगे।’’
डिब्बा बंद दही, पनीर पर अब लगेगा GST, क्षतिपूर्ति व्यवस्था आगे भी जारी रखने की मांग
भाजपा का प्रतिनिधिमंडल ऐसे समय राष्ट्रीय राजधानी आया है जब इस साल गुजरात के विधानसभा चुनाव होने हैं। इस साल के शुरुआत में पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद ‘आप’ अब गुजरात चुनाव की तैयारी कर रही है और केजरीवाल सरकार ‘दिल्ली शासन मॉडल’ को रेखांकित कर स्वयं को भाजपा और कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रही है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था