Wednesday, Dec 06, 2023
-->
hot-dance-on-dilbar-video-happened-viral-after-noora-fatehi-

नोरा फतेही के बाद दंगल गर्ल ने किया 'दिलबर' पर हॉट डांस, Video हुआ वायरल

  • Updated on 8/1/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता 'जॉन अब्राहम' की अपकमिंप फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना 'दिलबर'  इन दिनों हर किसी की जुबा पर है। इस आइटम सॉन्ग में नोरा फतेही ने अपने स्टेप से पूरे गाने में जान डाल दी है। नोरा फतेही के इन अदाओं का जादू अभी भी लोगों पर छाया हुआ है। अब इस गाने पर बॉलीवुड की दंगल गर्ल  फातिमा सना शेख ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो नोरा फतेही के साथ डांस करती नजर आ रही है।
 

 

Choreography by @shazebsheikh 😉 #shazebsheikhchoreography

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh) on Jul 30, 2018 at 3:49am PDT

आपको बता दें कि इस वीडियो को फातिमा ने 16 घंटे पहले अपने इंस्ट्रा पर शेयर किया था। इस वीडियो को अब तक 3.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। इस वीडियो में भी नोरा की अदाएं साफ साफ फैंस को दिख रही है। जिसको देखकर फैंस  उनके  दीवाने हो रहे हैं। 
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार सुहाना ने करवाया यह ग्लैमरस फोटोशूट

इस दिलबर दिलबर गाने को पूरा बॉलीवुड भी काफी पंसद कर रहा है। अभी हाल ही में सान्या मल्होत्रा भी अपने हॉट स्टेप्स से तहलका मचा रही हैं। जिसके बाद सान्या का भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। 

आपको बता दें कि ग्लोबली ट्रेंड हो रहे KiKi चैलेंज में नोरा के साथ एक्टर वरुण शर्मा भी नजर आ रहे हैं। नोरा का ये चैंलेज बाकी सेलेब्स से हटके है। उन्होंने देसी स्टाइल में ये चैलेंज लिया है। नोरा का KiKi काफी एंटरटेनिंग है। वीडियो में नोरा साड़ी पहने दिखी।

वहीं ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म की बात करें तो यह फिल्म सिस्टम के खिलाफ एक शख्स की लड़ाई को दिखाती है। इस फिल्म के जरिए राइटर मिलाप झावेरी भी डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों फिल्मों में से बाजी किसके हाथ लगती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.