Monday, Oct 02, 2023
-->
how-to-transform-the-slums-dda-s-special-committee-will-take-opinion-on-wednesday

झुग्गियों की कैसे हो कायापलट, डीडीए की विशेष समिति बुधवार को करेगी रायशुमारी

  • Updated on 10/19/2021

नई दिल्ली/  टीम डिजिटल। हालांकि पीएम उदय योजना के जरिये अनधिकृत कॉलोनियों के विकास और इनसिटू परियोजना से झुग्गी कलस्टर को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। लेकिन अगले बीस वर्ष में दिल्ली में झुग्गी कलस्टर से लेकर अन्य स्थान पर विभिन्न परियोजनाओं से लोगों के रहन-सहन की शैली में बदलाव पर क्या किया जाए, इसे लेकर डीडीए की विशेष समिति बुधवार को झुग्गी कलस्टर में बदलाव पर रायशुमारी करेगी।  डीडीए अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के फैलने के कारण बोर्ड ने अपनी सुनवाई ऑनलाइन संचालित करने का निर्णय लिया।

पाकिस्तान के साथ न हो कोई भी खेल गतिविधि, बांग्लादेश में भेजी जाए पीस कीपिंग फोर्स:सुरेंद्र जैन 

डीडीए ने कहा कि उम्मीद है कि बोर्ड  सुनवाई  में विभिन्न झुग्गी कलस्टर में रहने वाले अलग-अलग वर्गों से करीब 8300 भागीदार शामिल हो सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से होने वाली इस वार्ता मेंं जेजे कॉलोनियों और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर उनके सुझाव मौखिक रूप से प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस का दावा- उपचुनाव बाद बदलेंगे समीकरण, RJD और बीजेपी आ सकते करीब
डीडीए अधिकारी ने बताया कि मास्टर प्लान 2041 में 33 हजार के लगभग सुझाव व आपत्तियां लोगों ने भेजी हैं। इनमें यातायात, पर्यावरण, झुग्गी बस्ती, रोजगार, कामगारों की समस्या, शिक्षा, खेल, यमुना, नाइट लाइफ और ऐतिहासिक धरोहर जैसे विषय प्रमुख हैं।

comments

.
.
.
.
.