Thursday, Jun 01, 2023
-->
how-will-corona-patients-without-symptoms-be-identified-at-the-polling-stations

बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों की मतदान केंद्रों पर कैसे होगी पहचान, स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती

  • Updated on 2/9/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में मतदाता वीरवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी वोट देने की अपील कर रहा है। कोरोना संक्रमित मरीज भी मतदान के अंतिम एक घंटे के दौरान पीपीई किट पहनकर अपना वोट डाल सकेंगे। हालांकि मतदान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान करना भी एक चुनौती होगी। क्योंकि, ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कोरोना संबंधी एक भी लक्षण नहीं है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच आज मतदान होगा। हालांकि, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। सक्रिय मरीज भी कम है। लेकिन संक्रमण का प्रभाव पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में संक्रमण का फैलाव न हो, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की और से तैयारियां की गई है। जिले में 794 मतदान स्थलों पर कोविड हैल्पडेस्क स्थापित की जाएगी। इन हैल्पडेस्क पर इंफ्रारेड थर्मामीटर, सैनेटाइजर, पीपीई किट एवं लीक्विड सोप उपलब्ध रहेगा।

एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि कोविड हैल्प डेस्क पर जांच के बाद ही मतदाता मतदान करने पहुंचेंगा। पोलिंग सेंटर पर आइसोलेशन केबिन भी बनाया गया है। जो भी संक्रमित सेंटर पर मतदान के लिए पहुंचेगा उसे आइसोलेशन केबिन में बैठाया जाएगा और मतदान के अंतिम एक घंटे 5 से 6 बजे के बीच उन्हें पीपीई किट पहनाकर मतदान करवाया जाएगा। यदि कोई संदिग्ध मरीज पहुंचता है तब मेडिकल टीम एंबुलेंस से कोविड टेस्टिंग सेंटर पर जांच भी जाएगी। 

संक्रमित की पहचान करना मुश्किल 
मतदान केंद्रों पर संक्रमितों की पहचान करने के लिए कोविड हेल्प डेस्क स्थापित रहेगी। इंफ्रारेड थर्मामीटर में 100.4 फैरेनाइट से अधिक बुखार व संक्रमित द्वारा स्वयं बताए जाने पर ही पहचान करना संभव हो सकेगा। जबकि कई बार बिना लक्षण वाले भी मरीज सामने आ चुके है। ऐसे में संक्रमितों की पहचान करना विभाग के लिए चुनौती भी है।  जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि बिना लक्षण वाला यदि कोई मरीज संक्रमित होना नहीं बताया है। तब टेस्टिंग के अलावा अन्य कोई उपाय नहीं है। हालांकि मतदान केंद्रों पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं होगा। वहीं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करनी की अपील की जा रही है। 

18 से अधिक आयु वाले 577 कोरोना मरीज 
जिले में बुधवार तक 644 कोरोना संक्रमित मरीज थे। इसमें 45 संक्रमित मरीज एक से 17 आयु वर्ग के हैं। जबकि 577 कोरोना संक्रमित मरीज 18 से अधिक आयु वाले है, जो मतदाता भी है। ये संक्रमित मरीज जिले के अलग-अलग 25 क्षेत्रों में हैं। इनमें से सबसे अधिक मरीज करहेड़ा क्षेत्र में 189, शास्त्रीनगर कार्टे क्षेत्र में 89, राजनगर में 86 और सबसे कम खोड़ा में 3 एक्टिव पेशेंट हैं। इसके अलावा चांदमारी, विजयनगर, वसुंधरा, शहीदनगर, सादिक नगर, डासना अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.