नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले व्यापार जगत के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यदि आप पेट्रोल-डीजल रीफिलिंग स्टेशन खोलने के लिए विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद ही खास है। क्योंकि सरकार ने देश भर में नए पेट्रोल पंप के लिए आवेदन के रास्ते खोल दिए हैं।
दरअसल ऑयल मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़ी सरकारी कंपनियों ने पूरे देश में 65,000 नए पेट्रोल पंप आवंटित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल रीफिलिंग स्टेशन के आवेदन करने की प्रकिया में भी नरमी बरतने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि इस बार आवेदन करने वालों में दसवीं पास व्यक्ति भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
GDP ग्रोथ पहली तिमाही की तुलना में कम रहने का अनुमान, बढ़ सकती है चिंता इससे पहले तक के नियमों के अनुसार पेट्रोल पंप के आवेदन करने के लिए न्यूनतम 12 वीं पास होना जरुरी था। साथ ही बताया गया है कि इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। हालांकि फिलहाल जिन राज्यों में विधानसभा के आम चुनाव होने हैं उन्हें इस योजना से बाहर रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया जब इसते ज्यादा पेट्रोल पंप शुरु हो जाएंगे उसके बाद देश में रीफिलिंग स्टेशनों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। लिहाजा इससे पेट्रोल- डीजल लेने वाले आम व्यक्ति को होने वाली दिक्कतों में काफी कमी आएगी।
राहुल गांधी बोले- साढ़े चार साल में अच्छे दिन का नारा 'चौकीदार चोर' में बदला
सरकार ने इसके साथ केवल इतनी सी शर्त रखी है कि आवेदन के लिए आपके पास निजी जमीन होनी चाहिए। आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने 55,649 नए पेट्रोल पंप आवंटित करने के लिए रविवार को निविदा जारी की। साथ ही बताया कि जिन राज्यों में फिलहाल चुनाल चल रहे हैं या होने वाले हैं उनमें निविदा बाद में जारी की जाएगी। खबर है कि इन राज्यों में भी करीब 10,000 पेट्रोल पंप खोलने योजना बनाई गई है।
जिन राज्यों के लिए नए पेट्रोल पंप खोले जाने की नियुक्ति की गई है उनके नाम इस प्रकार हैं।-हरियाणा, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुच्चेरी, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक,और महाराष्ट्र
जेट एयरवेज में जारी है छंटनी का दौर, 16 और कर्मचारियों पर गिरी गाज
गौरतलब है कि आवेदन शुल्क के ऑनलाइन पेमेंट के साथ आप 24 दिसंबर 2018 तक रिटेल आउटलेट डीलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के कट ऑफ के तुरंत बाद समाप्त कर दी जाएगी। HPCL के रिटेल आउटलेट डीलर बनने के लिए आपको www.petrolpumpdealerchayan.in वेबसाइट पर जाकर आवदेन करना होगा।
क्या फिर CM बनेंगे, पूछने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- BJP जिंदाबाद
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...