Saturday, Sep 23, 2023
-->
hundreds of farmers came on the road with tractors against the greno authority

ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर सडक़ पर उतरे

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सैकड़ों किसान रविवार को ग्रेटर नोएडा की सडक़ों पर प्राधिकरण के खिलाफ सडक़ पर उतर गए। किसानों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर और ग्रेटर नोएडा ईस्ट के सिरसा गोल चक्कर से जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित होकर परी चौक से घुमाते हुए ट्रैक्टर रैली को प्राधिकरण के सामने आकर खत्म किया। ट्रैक्टर रैली में शामिल हजारों लोग धरना स्थल पर बड़ी महापंचायत में बदल गई।
किसानों का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 34 दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरना चल रहा है। किसान नेता ब्रजेश भाटी ने बताया कि चाहे कितने ही दिन क्यों ना चले अपना हक लेकर रहेंगे। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ.रुपेश वर्मा ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि हम पूर्व में भी चेतावनी दे चुके हैं। किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर 6 जून को डेरा डालो घेरा डालो प्रोग्राम में आकर जम जाएंगे। इसलिए हम चेतावनी देते हैं कि किसानों के सभी वाजिब मुद्दों को तुरंत हल कर दें, अन्यथा इसकी कीमत उत्तर प्रदेश सरकार को राजनीतिक तौर पर भी चुकानी पड़ सकती है। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि अबकी बार किसान सभा के नेतृत्व में किसान आर पार की लड़ाई के मूड से हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.