Saturday, Jun 03, 2023
-->
hyderabad encounter social media

हैदराबाद पुलिस का सिंघम अवतार देख यूजर्स ने कहा- कोई लंबा केस नहीं सीधा फैसला 'On the Spot'

  • Updated on 12/6/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज सुबह हैदराबाद (Hyderabad)में हुए एनकाउंटर के बाद देश की उन बेटियों के दिल में एक उम्मीद जगी है जिन्हें लगता था कि उन्हें इन जैसे दरिंदों से बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आएगा। लेकिन हैदराबाद पुलिस ने दिशा रेप मर्डर केस में चारों आरोपियों का एनकाउंटर (Encounter) करके एक सटीक उदाहरण दे दिया कि अगर देश की बेटियों को कोई गंदी नजर से देखेगा तो उसका कुछ ऐसा ही अंजाम होगा। 

comments

.
.
.
.
.